• April 24, 2024 8:14 am

कोरोना के कहर के बीच दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दी राहत भरी ये बड़ी खबर

ByPrompt Times

Nov 21, 2020
कोरोना के कहर के बीच दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दी राहत भरी ये बड़ी खबर

राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में कमी स्पष्ट दिखाती है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के प्रसार में कमी आ रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संबंधी रोगियों की जांच के लिए हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण आज से जोन-जोन में किया जाएगा. 

कोरोना से बचाव की तैयारियों के बारे में बताते हुए जैन ने कहा कि दिल्ली में 2644 नए COVID बेड्स और 260 नए ICU बेड्स बढ़ाए गए हैं. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. जैन ने कहा कि कार के अंदर भी मास्क पहनने में कोई बुराई नहीं है. जब भी आप अपने घर से बाहर कदम रखते हैं, तो मास्क जरूर पहनें.

कोरोना से बचाएंगे सुपरहीरो? 
जैन ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पोस्ट में बैटमैन, सुपरमैन और फ्लैश जैसे सुपरहीरो के पोस्टर साझा किए और इन किरदारों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने की जरूरत को रेखांकित किया. उन्होंने कैप्शन लिखा,‘हीरो मास्क लगाते हैं. अपना मास्क लगाइए और जिंदगियां बचाइए.’ उन्होंने दूसरा पोस्ट लिखा,‘सभी हीरो टोपी नहीं लगाते, कुछ मास्क लगाते हैं.’

कितना जरूरी है मास्क?
स्वास्थ्य मंत्री समय-समय पर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मास्क की जरूरत के बारे में बताते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वास्तविक दवा आने तक कोरोना वायरस से बचाव का टीका केवल मास्क ही है. जैन ने कहा था,‘मास्क और लॉकडाउन के कुछ फायदे हैं. वास्तव में मास्क लॉकडाउन से बेहतर है.’

बता दें कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को मास्क नहीं पहनने वालों के लिए जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए कर दिया.




















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *