• April 20, 2024 9:57 am

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी ने भी दिया अर्घ्य, सूर्य की अराधना की

ByPrompt Times

Nov 21, 2020
डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी ने भी दिया अर्घ्य, सूर्य की अराधना की

पटना: लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ में पूरा बिहार भक्तिमय हो गया है. आम से लेकर खास भगवान भास्कर की अराधना में जुटे हुए हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न गंगा घाटों, तालाबों, जलाशयों और घर तथा अपार्टमेंट की छतों पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया और पूजा-अर्चना की.

राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार शहर के बीएमपी छठ घाट पर अस्ताचलगामीभगवान भास्कर की उपासना की. उन्होंने भी भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित किया. बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी बड़े धूमधाम से छठ कर रही हैं. शुक्रवार को रेणु देवी ने अपने आवास पर अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा कर अघ्र्य दिया.

शनिवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि बुधवार को नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ पर्व की शुरूआत हुई थी.

इस मौके पर पटना (Patna) के एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भगवान भस्कर को अघ्र्य दिया. लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने स्वजनों को अघ्र्य दिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *