• April 24, 2024 11:33 am

क्‍या सरहद के पास चीन ने किया निर्माण कार्य सरकार ने दिया ये जवाब

By

Jan 19, 2021
क्‍या सरहद के पास चीन ने किया निर्माण कार्य सरकार ने दिया ये जवाब

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में चीन (China) द्वारा गांव बनाने की खबरों पर सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने जवाब दिया है. मंत्रालय ने कहा कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता है. वहां भारत द्वारा सड़कें पुल आदि बनाई जा रही हैं. इससे स्थानीय लोगों की लंबे समय की मुश्किलें हल हो सकें.’

मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब हाल ही में इस तरह की मीडिया रिपोर्ट आई थी. उस रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र में एक नया गांव बसाया है और इसमें करीब 101 घर हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमने चीन के भारत के साथ लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की हालिया खबरें देखी हैं. चीन ने पिछले कई वर्षों में ऐसी इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियां संचालित की हैं.’

भारत की तैयारी
मंत्रालय ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने भी जवाब में सड़कों, पुलों आदि के निर्माण समेत सीमा पर बुनियादी संरचना का निर्माण तेज कर दिया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली स्थानीय आबादी को अति आवश्यक संपर्क सुविधा मिली है. सरकार ऐसे सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखती है जिनका भारत की सुरक्षा पर असर पड़ता हो और वह अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाती है.

भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर विवाद है. चीन-अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है, वहीं भारत इस दावे को खारिज करता रहा है. भारत और चीन के बीच पिछले करीब आठ महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *