• April 20, 2024 10:45 am

कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, बरतें सतर्कता: डीएम

ByPrompt Times

Apr 12, 2021

मधुबनी। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने रविवार को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित चिचरी कानूनगो पंचायत के वार्ड संख्या आठ का जायजा लिया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिषेक रंजन, सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा, एसीएमओ डॉ. एसएस झा भी थे। इस दौरान डीएम अमित कुमार उक्त पंचायत के वार्ड संख्या- आठ निवासी 69 वर्षीय वृद्ध कुशेश्वर कुमार दास (जिनकी मौत विगत नौ अप्रैल को कोरोना संक्रमण से हो गई) के स्वजनों से मिले तथा उनके प्रति हमदर्दी जताई। उन्होंने मृतक के स्वजनों व मौजूद लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से ़फैल रहा है, परन्तु इन परिस्थितियों से घबराने की कोई जरुरत नहीं है। बल्कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सदैव मास्क का प्रयोग किये जाने, आपस में दो गज शारीरिक दूरी का पालन किए जाने तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की जरुरत है।

इस दौरे के क्रम में डीएम ने उक्त गांव में स्थानीय सीएचसी के लैब तकनीशियन मो.इश्मतुल्लाह गुलाब द्वारा मृतक के निकटतम संपर्क में आए उनके स्वजनों व आस-पड़ोस के लोगों की चल रही कोरोना जांच कार्य का भी निरीक्षण किया। कुल तीस लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी मृतक के सगा-सम्बन्धी बताए गए हैं। डीएम अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मृतक के घर तक जाने वाली सड़क को बांस-बल्ले से घेरने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ निवेदिता, सीओ महेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि नूनू दास, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पीएस.झा, बीएचएम महेश कुमार, लैब तकनीशियन मो. इश्मतुल्लाह गुलाब, केयर के बीपीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, बीएम केयर प्रवीण कुमार, पुअनि आदित्यनाथ सिंह सहित कई अन्य भी थे।

डीएम ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण : डीएम अमित कुमार चिचरी कानूनगो गांव से लौटने के क्रम में बेल्हवार स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने उक्त एचएससी में चल्र रहे कोविड टीकाकरण कार्य का भी मुआयना किया। दूसरी ओर एसडीओ सदर अभिषेक रंजन ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसा, खोइर, बड़हारा और बेल्हवार स्वास्थ्य उप केंद्र में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य का जायजा लिया तथा कई आवश्यक निर्देश मौके पर मौजूद एमओआईसी डॉ.पीएस झा को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *