• April 16, 2024 10:17 am

कोरोना-डेंगू का डबल अटैक-चार महीने बाद कोरोना के एक साथ छह केस आए सामने, राहत- कोई गंभीर नहीं, डेंगू केस के साथ अब कोरोना संक्रमितों का भी रोज बढ़ रहा आंकड़ा

08 नवम्बर 2021 | फेस्टिव सीजन के जाते ही अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। अभी तक शांत चल रहे कोरोना केसों के बीच अचानक से तेजी देखी गई है।

चिकित्सा विशेषज्ञ इसे त्योहारी सीजन के आफ्टर इफेक्ट ही बता रहे हैं। चूंकि फेस्टिव सीजन के दौरान बाजारों में लगातार भीड़ नियम तोड़ती नजर आ रही थी। इसी के चलते अब चार महीने बाद कोरोना केसों का आंकड़ा फिर से विस्फोटक तरीके से बढ़ने लगा है। इससे पहले 29 जून को एक साथ एक ही दिन में छह केस सामने आए थे और 550 मौतों का आंकड़ा भी पूरा हो गया था, लेकिन अब फिर से चिंता बढ़ने लगी है। एक ही दिन में कोरोना के छह केस सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन नए छह केस में से पांच तो डॉक्टर ही है और एक स्टूडेंट शामिल है।

21 साल की मोखरा की स्टूडेंट भी पॉजिटिव: 

वहीं कोरोना के नए केस में पांच डॉक्टर शामिल हैं। इनमें चार ओमेक्स सिटी के रिहायशी एरिया में रह रहे हैं। वहीं एक डॉक्टर मेडिकल कैंपस के 9जे से हैं। इसके अलावा एक 21 साल की छात्रा भी मोखरा छाजान पाना से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7

जिला में वर्तमान में कोविड-19 का 7 मरीज है, जो सभी घर पर डॉक्टरों की सलाह से उपचार ले रहा है। एक सुकून की बात यह है कि फिलहाल एक भी मरीज गंभीर हालत में नहीं है। सभी सात मरीजों को होम आइसोलेशन में घर पर ही इलाज दिया जा रहा है।

जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर कम होकर 4.69 प्रतिशत रह गई है और रिकवरी दर 97.71 प्रतिशत हो गई है। आज कोविड-19 के 482 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जबकि 172 सैंपल का परिणाम आना शेष है।

रविवार को 2971 लोगों को लगाया टीका: 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में रविवार को कोविशिल्ड की 2630 व को-वैक्सीन की 341 डोज लगाई गई। एक ही दिन में 2971 लोगों को डोज लगाई गई। इसमें पहली डोज 853 लोगों को लगाई गई। वहीं दूसरी डोज 2118 लोगों को लगाई गई है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 994646 डोज दी जा चुकी है।

एक ही दिन में डेंगू के 7 केस:

 डेंगू का बुखार भी अभी तक कम नहीं हो पाया है। इसके केस भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ों के तहत कुल 244 मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पताल में इनकी संख्या कहीं अधिक बनी हुई है। रविवार को भी 7 नए केस सामने आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *