• April 24, 2024 3:42 am

Coronavirus के खिलाफ जंग में DRDO का बड़ा कदम, 500 बेड्स का अस्पताल हो रहा तैयार

ByPrompt Times

Apr 11, 2021
Coronavirus के खिलाफ जंग में DRDO का बड़ा कदम, 500 बेड्स का अस्पताल हो रहा तैयार

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में डीआरडीओ (DRDO) बड़ा काम कर रहा है. दिल्ली कैंट में अगले रविवार तक डीआरडीओ 500 बेड वाले आईसीयू (ICU) सुविधाओं से लैस अस्पताल की शुरुआत करने जा रहा है. पहले चरण में 7 दिनों के अंदर 250 बैड तैयार किए जाएंगे.

लगातार बढ़ रहा संक्रमण

डीआरडीओ (DRDO) द्वारा तैयार किए जा रहे इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सैन्य और अर्धसैनिक बलों द्वारा डॉक्टर प्रदान किए जाएंगे. बता दें, कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 72.23 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल के हैं. देश में संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमित 10,46,631 मरीजों में से 45.65 प्रतिशत मरीज पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, बेंगलुरु शहरी, नासिक, दिल्ली, रायपुर, दुर्ग और औरंगाबाद में हैं और ये संक्रमण के कुल मामले के 7.93 प्रतिशत हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दस राज्यों – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोविड-19 के रोज आ रहे मामले तेजी से बढ़े हैं और इन राज्यों में संक्रमण के कुल मामलों के 82.82 प्रतिशत मामले हैं. भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,45,384 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 पर पहुंच गए हैं.














ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *