• February 9, 2025 11:35 am

दोरनापाल में ड्रायविंग लायसेंस बनाने शिविर का आयोजन

Share More

सुकमा । पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत यातायात पुलिस सुकमा द्वारा दोरनापाल में ड्रायविंग लायसेंस शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही वाहन चालकों का प्रशिक्षण व वाहन बीमा पर कार्यशाला भी आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने ड्रायविंग लायसेंस बनवाने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 130 व्यक्तियों ने ड्रायविंग लायसेंस बनवाने ऑनलाईन और ऑफलाइन लाईन पंजीयन कराया। कार्यक्रम में वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ-साथ वाहन बीमा की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई एवं वाहन चलाने के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

जागरूकता रथ के माध्यम से दोरनापाल में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा आम नागरिकों एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई व यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। उक्त शिविर में जिला परिवहन अधिकारी एसबी रावटे, उप पुलिस अधीक्षक सपन चौधरी, थाना प्रभारी दोरनापाल़ व स्टाफ, यातायात प्रभारी व यातायात की टीम एवं परिवहन विभाग के स्टाफ़ उपस्थित थे।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *