• May 5, 2024 9:37 am

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, रांची में 6 जगह तो मुजफ्फरपुर में भी पड़ी रेड

दिनांक 24 मई 2022|पूजा सिंघल से भी लगातार पूछताछ जारी है। सोमवार को साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार और रांची डीएमओ संजीव कुमार से ईडी ने सवाल-जवाब किए थे। उसी के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर हो रही छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सिंघल के ससुराल पक्ष के लोग मुजफ्फरपुर में रहते हैं।

कर्नाटक के हुबली जिले में एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 26 घायल हुए हैं। घायलों का हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस और ट्रक दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। इस दौरान बस ने धारवाड़ की ओर जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। यह घटना आधी रात 12:30 से 1 बजे के बीच हुई।

भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोकी गई। रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं।

हरियाणा के जींद में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे नारनौंद के एक परिवार के लोगों की गाड़ी कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में 15 से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो भारतीय तस्करों को भारत- बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तार किया। बॉर्डर पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में 74 सोने के बिस्कुट और 3 सोने की रॉड बरामद हुई है। इनकी कुल कीमत करीब 6.15 करोड़ रुपए है। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 11.620 किलोग्राम है।

BSF ने बताया कि तस्कर सुरक्षा बलों को चकमा देकर सोने को बांग्लादेश से भारत ले जाने की कोशिश कर रहे थे। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सोमवार को हुई।

सबसे खराब आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका की आवश्यक वस्तुओं की कमी को कम करने के लिए भारत ने मदद की है। भारत ने पड़ोसी देश श्रीलंका को 1 करोड़ 60 लाख का सहायता पैकेज का पहला खेप भेज दिया है।

श्रीलंका में भारतीय दूत गोपाल बागले ने रविवार देर रात तमिलनाडु से श्रीलंका के विदेश मंत्री गामिनी पेइरिस को मदद का सामान दिया। इसमें 56 लाख रूपए का चावल, दूध पाउडर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि दिए गए समान को अलग-अलग हिस्सों में कमजोर परिवार को बांटा जाएगा।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक चीन के किंघई में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। इसकी गहराई 72 किमी थी, ये झटका पांगिन में भी महसूस हुआ जो अरुणाचल प्रदेश के 687 किमी उत्तर की तरफ पड़ता है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (SRJBTK) ने सोमवार को रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर का निर्माण का काम 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधारशिला रखने के साथ शुरू हुआ था। रिपोर्ट में बताया है कि इस साल 24 जनवरी को शुरू हुआ चबूतरा या कुर्सी उठाने का काम अभी भी जारी है। दिसंबर 2023 तक मंदिर का गर्भगृह पूजा के लिए तैयार हो जाएगा जिसमें राम जी की मूर्ति होगी।

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही बताया था कि सोमवार रात भी बारिश और आंधी की संभावाना है। इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर जल भराव से फ्लाइटों पर असर पड़ रहा है। तो वहीं धौला कुंआ और रेल भवन क्षेत्र में भी बारिश के पानी से जल भराव की खबर है।

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही बताया था कि सोमवार रात भी बारिश और आंधी की संभावाना है। इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर जल भराव से फ्लाइटों पर असर पड़ रहा है। तो वहीं धौला कुंआ और रेल भवन क्षेत्र में भी बारिश के पानी से जल भराव की खबर है।

Source; दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *