• March 28, 2024 4:31 pm

ट्रैफिक पुलिस का प्रयास, रायपुर को स्मार्ट बनाने

Share More

ट्रैफिक पुलिस अपना काम पूरा साल 12 महिना करते है, सिर्फ इसी उमीद से हम राहगीर अपने कर्तव्यों को समझे और यातायात नियम का पालन करे । यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाये गये है, ये हम जानते है, फिर भी आयेदिन हम नियमो का उलंघन करते है ।


आने वाले साल में हम सभी अपने कुछ आदतों को छोड़ना चाहते है या कोई कुछ चीजे अपने लाइफ में लाना चाहते है, इसी बातो को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुहीम चलाई जा रही है जिसका नाम है

सुनो रायपुर
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस जनता से अपील कर रही है की आप नए साल में जो भी अपने बारे में सोचते है या निर्णय लेते है उसमे ट्रैफिक नियम को भी शामिल कर यह संकल्प ले की नए साल से हम यातायात नियमो का पालन करेंगे और अपने व अपनों को सुरक्षित रखेंगे।


इस कार्यक्रम की शुरुआत २६ दिसंबर को की गई है जो 31 दिसंबर तक जारी राखी जाएगी l इस एक्टिविटी में संचय एजुकेशन सोसाइटी ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया है, ट्रैफिक पुलिस का साथ देते हुए अपने ड्यूटी सुबह और शाम दोनों समय निभा रहे है, जिसमे आज उन्होंने सुबह विधानसभा रोड मेंलोगो को सुनो रायपुर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संकल्प फॉर्म लोगो तक पहुचाया गया l जिसमे डी एस पी सतीश ठाकुर, एसपी एम.आर. मंडावी देवेन्द्र नगर टी. आई. अम्बरीश शर्मा एवं उनके टीम के साथ संचय एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य नरेश दमोह,सरदार मंदीप सिंह,रंजन नाग,हेमलता सोनी, हिमानी ठाकुर, देवेश सिंह ठाकुर, गायत्री, सिमरन, शेखर डे उपस्थित थे।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *