• April 23, 2024 2:24 pm

आठवीं कक्षा की छात्रा नाम्या जोशी बना रही माडल, एक मशीन से होंगे चार कार्य

ByPrompt Times

Nov 21, 2020
आठवीं कक्षा की छात्रा नाम्या जोशी बना रही माडल, एक मशीन से होंगे चार कार्य

लुधियाना : छोटी सी उम्र में बड़े काम। स्कूल समय में पढ़ाई के साथ-साथ कुछ न कुछ अलग करने की चाह हमेशा इंसान को आगे ले जाती है। यह कहना है बीआरएस नगर की रहने वाली नाम्या जोशी का। नाम्या दुगरी के सतपाल मित्तल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है जो माइंड क्राफ्ट के प्लेटफार्म पर फंक्शनल मशीन का माडल तैयार कर रही है। फिलहाल यह माडल अभी 50 फीसद तैयार हो चुका है और एक महीने में इसके पूरा होने की उम्मीद है। नाम्या ने माइंड क्राफ्ट में मशीन को रूब गोल्ड बर्ग का नाम दिया है। इसमें विभिन्न टूल्स स्क्रू, इन क्लाइंट प्लेन, पुली को एक साथ जोड़ दिया है और इसे जोड़कर एक फंक्शनल मशीन का माडल तैयार कर रही है। नाम्या जोशी मशीन के माडल्स को अलग-अलग तरह से जोड़कर इसके विभिन्न फायदे भी बता रही हैं। यह मशीन लकड़ी काटने, खेत में पानी के संरक्षण, पत्थर तोड़ने और पराली की संभाल समेत वातावरण के बचाव में सहायक सिद्ध हो सकती है। माइक्रोसाफ्ट में हैरी पोटर बुक सीरिज प्रोजेक्ट को दिखा लूटी वाहवाही

नाम्या माइंड क्राफ्ट के जरिए बुक सीरिज को रोचक बनाने का भी काम कर रही है। उसने हैरी पोटर व‌र्ल्ड भी बुक सीरिज में तैयार की थी। बच्चे कैसे रोचक ढंग से पढ़ाई कर सकते हैं, यह बुक सीरिज में दिखाया गया है। हाल ही में स्कूल की ओर से वर्चुअल हुए माइक्रोसाफ्ट ग्लोबल लर्निंग कनेक्शन में नाम्या ने माइक्रोसाफ्ट के वाइस प्रेसीडेंट एंथनी सेलसिटो के समक्ष भी हैरी पोटर बुक सीरिज प्रोजेक्ट को दिखाया जिसे देखकर वह खुश हुए और उन्होंने कहा कि यह शिक्षा प्रोजेक्ट में बेहद काम आने वाला है। माइंड क्राफ्ट पहले गेमिग के लिए खेलती थी

नाम्या जोशी ने कहा कि कक्षा पांचवीं से वह माइंड क्राफ्ट करती आ रही है। इससे पहले वह केवल गेमिग के लिए इसका इस्तेमाल करती थी, पर कुछ समय के बाद उसे लगा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे इसका विजुअल प्रभाव देखा जा सके। इसके बाद से माइंड क्राफ्ट में बुक सीरीज और अब मशीन का माडल तैयार कर रही है। नाम्या का उद्देश्य सोशल एंटरप्रिनयोर बनने का है ताकि समाज में जो भी समस्याएं आ रही है, वह आसानी से उसका समाधान कर सके। कैलिग्राफी, थ्रिलर और हैरी पोटर की किताबें पढ़ना उसके शौक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *