• April 25, 2024 2:21 pm

सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों को मुफ्त लगा टीका-प्राइवेट में अभी शुरुआत नहीं

By

Mar 2, 2021
सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों को मुफ्त लगा टीका-प्राइवेट में अभी शुरुआत नहीं

पटियाला : सरकारी अस्पतालों में तीसरे फेज का टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में टीककारण अभी शुरू नहीं हुआ है। इसका कारण अभी प्राइवेट अस्पतालों को पेड टीका लगाने के लिए टीके नहीं मिले हैं। हालांकि अब तक जिले के सरकारी व सात प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का टीका लगया जा रहा था अब उन्हीं सात प्राइवेट अस्पतालों में फीस भरने पर लगाया जाएगा।

उधर, जिले के सरकारी अस्पतालों में साठ साल से अधिक उम्र के लोग अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचे और मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवाया। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि फिलहाल सात अस्पतालों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी जा रही है। उनमें वर्धमान अस्पताल अर्बन एस्टेट, पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट, कोलंबिया एशिया अस्पताल, अमर अस्पताल, सद्भावना अस्पताल पटियाला के अलावा ज्ञान सागर अस्पताल राजपुरा, नीलम अस्पताल राजपुरा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन अस्पतालों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी जाएगी जिनमें मल्टीस्पेशिलिटी सुविधाएं मौजूद हैं। उसके बाद जिले के सभी शहरों में अन्य अस्पताल भी शामिल किए जाएंगे। वैसे तो केंद्र सरकार ने आयुष्मान बीमा योजना के साथ जुड़े सभी अस्पतालों को अधिकृत किया है, लेकिन फिलहाल मल्टीस्पेशिलिटी सेवाओं वाले अस्पताल को ही मंजूरी दी जा रही है।

प्राइवेट अस्पतालों के लिए टीका बनेगा सिरदर्द
एक प्राइवेट अस्पताल के संचालक ने बताया कि यह टीका उनके लिए सिरदर्द बनेगा। इसका कारण यह है कि एक टीके की वायल खोलने के बाद उसकी अवधि चार घंटे तक की है जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 20 डोज की वायल मिल रही है। ऐसे में चार घंटे के दौरान 20 टीके लगाने काफी मुश्किल होंगे। सरकारी अस्पतालों में फ्री टीका होने के कारण काफी संख्या में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वारियर टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन प्राइवेट में एक साथ इतनी गिनती में टीका लगवाने लोग नहीं पहुंचेंगे। वहीं, अस्पताल संचालक पेड टीका होने के कारण टीका लगवाने वाले को अधिक समय तक रोक नहीं पाएंगे। ऐसे में उनके लिए यह टीका परेशानी और वित्तीय नुकसान करने वाला बनेगा। जबकि बात करेंगे सेहत अधिकारियों की तो उनका कहना है कि प्राइवेट को टीके की दवाई पहले राशि जमा करवाने के बाद दी जाएगी। उनका लाभ होगा या नुकसान इसके लिए विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है। 10 की या 20 डोज की वायल को खोलने के बाद कैसे मैनेज करना है, इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।

नहीं शुरू किया टीकाकरण अभियान
सद्भावना अस्पताल के डा. सुधीर वर्मा ने कहा कि उनके अस्पताल में फ्री का कोविड टीका लगता रहा है, लेकिन अब पेड टीका उनके अस्पताल में शुरू नहीं हुआ है। अभी उन्हें टीके की दवाई नहीं मिली है। इसलिए एक दो दिन में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

सम थिग वेंट रांग..यानि एप पर रजिस्ट्रेशन में दिक्कत
एक टीका लगवाने के इच्छुक शहरवासी गुरदीप ने बताया कि दोपहर तीन बजे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोविन डाट जीओवी डाट इन वेबसाइट पर जब उन्होंने कोविन के जरिए नाम रजिस्टर करना चाहा तो यही मैसेज आता रहा कि सम थिग वेंट रांग। कोविन पोर्टल खोलने पर रजिस्टर योर सेल्फ पर जाकर मोबाइल नंबर भरा। उनको मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसके भरकर वेरिफाई किया। उसने पहचान पत्र मांगा तो आधार का नंबर भरा। हालांकि वहां पर आधार के अलावा, वोटर कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पास बुक का नंबर देने का प्रावधान है। आधार नंबर भरने पर उसने नाम व उम्र मांगी तो उम्र भर दी। उसके बाद उस पर मैसेज आया कि सम थिग वेंट रांग।

पुलिस कर्मी ने सीनियर सिटीजन को किया परेशान
माता कौशल्या अस्पताल में टीका लगवाने आए 60 साल की उम्र से अधिक एक बुजुर्ग व उसकी पत्नी ने बताया कि वो माता कौशल्या में टीका लगवाने सुबह 10 बजे पहुंच गए। उनसे पहले कुछ लोग कतार में लगे हुए थे। जब उन्होंने पुलिस कर्मी को टीका लगवाने की बात कही तो उसने मना करते हुए कहा कि बुजुर्गों को यहां पर टीका नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस वाले को कहा कि वे उसके दादा व दादी के उम्र के हैं लेकिन उसने एक नहीं सुनी और डेढ़ घंटे तक वहां पर खड़ा किए रखा। सुबह 11.30 बजे वह सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह के पास गए और अपनी परेशानी बताई। उन्होंने बुजुर्ग दंपती के साथ अपना कर्मचारी भेजकर पुलिस वालों को कहलवाया कि बुजुर्गो को टीका पहले लगेगा। पौने बारह बजे वह टीका लगाने वाले स्थान पर पहुंचे। आधार कार्ड देखकर उनकी रजिस्ट्रेशन की गई और 12 बजे उनको टीका लगा दिया गया। निर्धारित समय तक उनको आबजर्वेशन में रखा गया और 12.30 बजे उन्हें रवाना कर दिया।

पीपीएससी के चेयरमैन सहित 53 सीनियर सिटीजन ने लगवाया टीका
पटियाला : सेहत विभाग की तरफ 45 साल से 59 उम्र के मरीजों सहित टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में पहले दिन 53 सीनियर सिटीजन ने कोविशील्ड का टीका लगवाया। सिवल सर्जन डा. सतिंदर सिंह नें बताया कि जिले के नौ सरकारी सेहत संस्थाओं में 537 टीके लगाए गए जिनमें सेंहत व फ्रंट लाईन वर्करों के अलावा 53 सीनियर सिटिजन शामिल हैं। सीनियर सिटिजन में पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (पीपीएससी) के चेयरमैन. सुरिदर सिंह, भारत सरकार नेशनल कमीशन फार माइन्योरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के सदस्य डा. बलजीत सिंह मान, पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान विजय गोयल, बिजली बोर्ड के रिटायर डिप्टी चीफ इंजीनियर पीके जैन और उनकी पत्नी सितारा जैन, रिटायर गायनाकलोजिस्ट डा. हरमनप्रीत कौर, हरकर्मप्रीत कौर व अमरप्रीत सिंह शामिल रहे।

अभी यहां लग रही है वैक्सीन
राजिदरा अस्पताल, माता कौशल्या अस्पताल, सब डिवीन अस्पताल नाभा, समाना, राजपुरा और कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, माडल टाउन, कालोमाजरा, दूधनसाधां, शुतराना, भादसों। इधर, जिले में 36 मरीज मिले, दो की मौत

डा. सतिदर सिंह के मुताबिक जिले में सोमवार को 36 कोविड पाजिटिव मामले मिले। जिसके साथ कुल पाजिटिव 17,172 हो गए हैं। 32 मरीज ठीक होने के साथ अब तक कुल 16,243 ठीक हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 408 है, जबकि आज दो लोगों की मौत के साथ कुल मरने वाले 516 हो गए हैं।

फतेहगढ़ साहिब में नौ नए केस आए सामने
फतेहगढ़ साहिब : जिले में मंगलवार को कोरोना के नौ नए केस सामने आए। सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने बताया कि इन नौ नए केसों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 2746 तक पहुंच गई है। इनमें से 2576 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 57 तक हो गई है। जबकि 113 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *