• March 29, 2024 1:18 pm

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव में निर्विरोध सयुक्त सचिव चुने गए एन.आर. पराशर

ByPrompt Times

Jul 21, 2020
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सयुंक्त सचिव बने एन.आर .पराशर जी
Share More

*बस्तर जिले के लिए गौरव की बात*

जगदलपुरछत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव में अध्यक्ष,महासचिव के साथ ही सभी 10 उपाध्यक्ष,6 संयुक्त सचिवों और कार्यकारिणी के 12 सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। विशेष आमंत्रित  में 13 सदस्यों को रखा गया है। एसोसिएट पदों पर भी नियुक्ति की गई है। एकमात्र कोषाध्यक्ष पद के लिए अब 25 जुलाई को चुनाव होगा l   छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव में संयुक्त सचिव के रूप में बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इंजी.एन.आर.पराशर जी को निर्विरोध चुना गया है। बस्तर जिले के लिए यह गौरव की बात है। बस्तर जिला ओलंपिक संघ से जुड़े समस्त पदाधिकारी,खेल संघो से जुड़े समस्त खेल प्रेमियों की तरफ से इंजीनियर एन.आर.पराशर जी को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं को बधाई दी है l       बस्तर जिला ओलंपिक संघ का गठन 1998 मे तत्कालीन कलेक्टर श्री प्रवीण कृष्ण जी के उपस्थिति में हुआ था एवं उन्ही के अध्यक्षता स्टेडियम कमेटी का गठन भी इसी वर्ष किया गया था l
संजय मूर्ति सचिव बस्तर जिला ओलंपिक संघसंग्राम सिंग राणा उपाध्यक्ष बस्तर जिला ओलंपिक संघ l

अशोक कुमार टंडन


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *