• April 20, 2024 7:46 am

गर्मियों में 6 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग, सरकार का दावा- बिना कट 24 घंटे सप्लाई

3 अगस्त 2022 पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने दावा किया है कि इन गर्मियों में पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने पिछले साल की 13,431 मेगावाट की मांग के मुकाबले रिकॉर्ड 14,207 मेगावाट बिजली सप्लाई की है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 6 फीसदी ज्यादा है. राज्य सरकार का दावा है कि पीएसपीसीएल ने लिंकेज कोयले से अधिक लगभग 17 लाख मीट्रिक टन के कोयले के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं. राज्य सरकार का दावा है कि 2022 में धान सीजन के लिए केंद्रीय कोटे से राज्य को 1300 मेगावाट गैर आवंटित बिजली की अलॉटमेंट के साथ पीएसपीसीएल ने इस गर्मी में बिना कट लगाए एपी ट्यूबवेल कनेक्शनों को 8 घंटे और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की है.

वहीं राज्य का मार्च से जुलाई 2022 तक कुल बिजली का उपभोग 31,505 मिलियन यूनिट रहा है, जोकि पिछले साल के 27,580 मिलियन यूनिट के मुकाबले 14.23 प्रतिशत अधिक है. पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि राज्य के सभी ट्यूबवेल कनेक्शनों (कृषि) को रोजाना 8 घंटे बिजली सप्लाई देनी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 23 मई, 2022 को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि 10 जून, 2022 से राज्य भर के सभी एपी ट्यूबवेल कनेक्शनों को रोजाना के 8 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए.

टूटा रिकॉर्ड
हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि मार्च से जुलाई 2022 के दौरान पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने 29 जून, 2022 को 14,207 मेगावाट बिजली की सबसे बड़ी मांग को पूरा करके रिकॉर्ड कायम किया है, जोकि पिछले साल 01 जुलाई, 2021 को 13,431 मेगावाट बिजली की सबसे बड़ी मांग के मुकाबले 5.78 प्रतिशत अधिक है.

कृषि उपभोक्ताओं को रोज़ाना 8 घंटे और अन्य सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को बिना कट लगाए 24 घंटे बिजली सप्लाई प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि चालू साल के दौरान पीएसपीसीएल ने 3047 मेगावाट बिजली के बैंकिंग प्रबंध किए हैं, जोकि पिछले साल के 2700 मेगावाट की अपेक्षा 12.85 प्रतिशत अधिक है.

पंजाब के बिजली मंत्री ने बताया कि लगातार बढ़ रही मांग के मद्देनज़र पीएसपीसीएल द्वारा स्रोतों को इस्तेमाल करते हुए बिजली प्रबंधन के लिए ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट’ (डी.एस.एम) सम्बन्धी अलग-अलग विधियां अपनाने के लिए रणनीति तैयार की गई है.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *