• April 20, 2024 12:47 pm

जज्बा! झंडी दिखा कर ट्रेन पास कराने वाले बन गए गार्ड, परीक्षा में आई कई मुश्किल लेकिन हार नहीं मानी

 07 अगस्त  2022 | ट्रैक के किनारे खड़े होकर गार्ड और ड्राइवर को झंडी दिखाकर ट्रेन पास कराने वाले ट्रैकमैन, गेटमैन खुद गार्ड (ट्रेन मैनेजर) बन गए। एनई रेलवे के 58 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने की विभागीय परीक्षा पास कर यह कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार की शाम को इनका नियुक्ति पत्र भी जारी हो गया।
चतुर्थ श्रेणी के इन कर्मचारियों ने इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक कर दिया था। सबसे बड़ी बात तो यह इन सभी ने धैर्य नहीं खोया और तीन बार परीक्षा निरस्त होने के बाद भी तैयारी में लगे रहे। उनके जज्बे का ही कमाल था कि अब सभी गार्ड की नौकरी करेंगे। फिलहाल इनका प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है।

विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास करने के बाद एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता के प्रयास से शुक्रवार की शाम सभी 58 कर्मचारियों का पत्र जारी हो गया। 1800 से 1900 ग्रेड पे पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्नति के बाद अब 2800 ग्रेड पे पर नौकरी करेंगे। यही नहीं उनको मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी।
एसी कोच में करेंगे यात्रा 
स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले रेल कर्मचारी अब वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में परिवार के साथ यात्रा कर सकेंगे। दरअसल, रेलवे प्रशासन योग्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सामान्य विभागीय सीमित (जीडीसीई) परीक्षा के जरिए आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
खुद शान से दौड़ाएंगे ट्रेन
पटरियों पर झंडी दिखा-दिखाकर उब चुके ये कर्मचारी अब खूब शान से ट्रेन दौड़ाएंगे और खुद ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। परीक्षा पास करने वाले गेटमैन तीरथ कुमार बताते हैं इस परीक्षा के पास करने से उनकी घर में इज्जत तो बढ़ी ही है साथ ही गांव में भी रुतबा बढ़ गया है। गार्ड बनकर जो खुशी हो रही है उसे शब्दों बयान नहीं कर सकता।
सोर्स :- “हिन्दुतान न्यूज़ “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *