• April 25, 2024 9:39 pm

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अलबदर के तीन आतंकी ढेर

By

Dec 10, 2020
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अलबदर के तीन आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए। क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक जमीर सादिक भी घायल हो गया। आतंकी इसी के घर में छिपे हुए थे। मारे गए तीनों स्थानीय दहशतगर्द आतंकी संगठन अल बदर से जुड़े हुए थे। इनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। बता दें कि 28 नवंबर से शुरू हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के बाद यह पहली मुठभेड़ है। आतंकी चुनावों में माहौल खराब करने की ताक में हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मंगलवार देर रात आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी। इसके बाद देर रात जिले के टिकन इलाके में सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), पुलिस और सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। बुधवार तड़के एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। क्रॉस फायरिंग में मकान में मौजूद जमीर सादिक नामका नागरिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी के मुताबिक शुरुआत में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा था लेकिन वह नहीं माने और सुरक्षा बलों पर फिर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकियों की पहचान मेहराजुद्दीन लोन (एरीगाम पुलवामा), उमेर अली (दादसारा, त्राल) तथा उमर फारुक (शोपियां) के रूप में की गई है।
सुरक्षा बलों पर हमलों में थे शामिल
पुलिस रिकार्ड के अनुसार, मारे गए तीनों आतंकी सुरक्षाबलों पर हमलों और साजिश रचने में शामिल आतंकी समूह का हिस्सा रह चुके हैं। इन तीनों को बारामुला में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इस दौरान परिवार के लोग मौजूद रह सकते हैं।

दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट बंद
पुलवामा में मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही अफवाहों पर नियंत्रण रखने के लिए पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। स्थानीय लोगों से भी मुठभेड़ स्थल से दूर रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *