• April 19, 2024 3:12 pm

महाराष्ट्र में लाॅकडाउन के बाद भी मुंबई में मैच कराने की मिली परमीशन

By

Apr 6, 2021
महाराष्ट्र में लाॅकडाउन के बाद भी मुंबई में मैच कराने की मिली परमीशन

मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच तय शेड्यूल के मुताबिक मुुबई में खेले जाएंगे। मलिक ने एएनआई को बताया, ‘कुछ प्रतिबंधों के साथ मैचों के आयोजन की अनुमति दी गई है। हालांकि फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो कोई भी आईपीएल में भाग ले रहा है, उसे क्वारंटीन में एक स्थान पर रहना होगा। कोई भी भीड़भाड़ नहीं हो सकती है।’

क्या प्लेयर्स को लगेगा टीका
क्या आईपीएल प्लेयर्स को कोरोना का टीका लगवाया जाएगा। इस पर मलिक ने कहा, ‘वैक्सीनेशन की मांग करने वाले कई लोग हैं, बीसीसीआई ने भी अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों का टीकाकरण किया जाए। हम यह भी जानते हैं कि महाराष्ट्र में बहुत से लोग हैं जो वायरस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण कर सकते हैं, लेकिन जब तक केंद्र सरकार अनुमति नहीं देती, हम ऐसा नहीं कर सकते।’

तय समय पर होगा आईपीएल
रविवार को, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पुष्टि की थी कि आईपीएल के 14 वें संस्करण में सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।गांगुली ने एएनआई से कहा, ” सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। बता दें मुुबई का वानखेड़े स्टेडियम 10-25 अप्रैल तक इस सीजन में 10 आईपीएल मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। मुंबई स्टेडियम में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है।

वैक्सीनेशन पर हो रही चर्चा
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी प्लेयर्स के वैक्सीनेशन को लेकर अपनी बात रखी है। उनका कहना है, ‘इस कोरोना वायरस का सामना करने के लिए, मुझे लगता है कि एकमात्र समाधान वैक्सीनेशन ही है। बीसीसीआई उन लाइनों पर भी सोच रहा है कि खिलाड़ियों को टीका लगाया जाना चाहिए। कोई भी नहीं जानता है कि कोरोना वायरस कब समाप्त होने वाला है। ऐसे में सबसे सुरक्षित विकल्प वैक्सीनेशन ही है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा है, शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई फिलहाल सोच-विचार कर रहा है और वे निश्चित रूप से मंत्रालय से संपर्क करेंगे कि खिलाड़ियों का टीकाकरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *