• April 18, 2024 2:10 pm

कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण के राज्यों केरल-आंध्र में बीजेपी सिफर, जानिए- तमिलनाडु-तेलंगाना से कितने सांसद-विधायक हैं

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु को मिलाकर कुल पांच राज्य शामिल हैं. कर्नाटक के अलावा इस समय यहां अन्य किसी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है.

27-जुलाई-2021 | कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही दक्षिण भारत की राजनीति में भाजपा की स्थिति को लेकर चर्चा होने लगी है. दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु को मिलाकर मुख्य तौर पर कुल पांच राज्य शामिल हैं. कर्नाटक के अलावा इस समय दक्षिण भारत के किसी भी अन्य राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है.

केरल में सिफर

केरल की बात करें तो यहां इसी साल हुए विधानसभा चुनावों की कुल 140 सीट में से भाजपा ने 113 पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वो इन चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. लोक सभा सांसदों की बात करे तो यहां से चुने गए 20 सांसदों में से एक भी भाजपा से नहीं हैं. केरल से राज्य सभा में भी भाजपा का कोई सांसद नहीं चुना गया है. हां केरल के राजीव चंद्र्शेखर कर्नाटक की राज्य सभा सीट से भाजपा सांसद हैं. उनके अलावा केरल के ही वी मुरलीधरन महाराष्ट्र से और केजे अल्फ़ोंस राजस्थान से राज्य सभा में भाजपा सांसद चुने गए हैं.

तमिलनाडु में हैं भाजपा के चार विधायक

तमिलनाडु की 234 सीटों के लिए भी इसी साल विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से चार में उसने जीत दर्ज की थी. इन चुनावों में भाजपा की सहयोगी पार्टी AIADMK ने 66 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं लोकसभा की बात करें तो यहां कुल 39 सीटें हैं. भाजपा के पास यहां से लोकसभा और राज्य सभा दोनों ही में एक भी सांसद नहीं है.

आन्ध्र प्रदेश में भी खाली है भाजपा की झोली

आन्ध्र प्रदेश की बात करें तो यहां विधानसभा की कुल 175 सीट हैं. भाजपा की झोली यहां भी खाली है और उसके पास यहां एक भी विधायक नहीं है. देश की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के पास भी यहां कोईं विधायक नहीं है.

लोकसभा में आन्ध्र प्रदेश के 25 सांसद हैं जिनमें से एक भी भाजपा का नहीं है. हां राज्य सभा में जरूर भाजपा के पास यहां से 4 सांसद हैं.

तेलंगाना में हैं भाजपा के दो विधायक

तेलंगाना विधानसभा किम कुल 119 सीटों में से भाजपा ने 2 में जीत दर्ज की थी यानी उसके पास यहां दो विधायक हैं. इसके अलावा यहां लोकसभा की 17 सीटों के लिए हुए साल 2019 के चुनावों में से भाजपा ने 4 में जीत दर्ज की थी. राज्य सभा की बात करें तो यहां कुल 7 सीटें हैं और भाजपा के पास एक भी सांसद नहीं हैं.

Source;-“ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *