• April 20, 2024 4:16 am

किसान हेलिकॉप्टर से बच्ची को लाने ननिहाल पहुंचा, तीन दिन से बांट रहा मिठाई

27 अप्रैल2022 | एक लड़की का दादा पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि वह बच्ची को ननिहाल से लाने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर पुणे के शेवालवाड़ी पहुंच गया। उसने अपने और बहू के परिवार को हेलिकॉप्टर से सैर कराई और तीन दिन से मिठाई बांट रहा है। उसने पूरे गांव का भोज भी किया है। पोती के जन्म की खबर लगते ही अजित पांडुरंग बलवडकर ने एक लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया और पोती को लेने शेलावाड़ी गांव पहुंच गए।

मामला पुणे में बालवाड़ी इलाके का है। अजित पांडुरंग बलवडकर मंगलवार को दादा बने। खबर लगते ही उन्होंने एक लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया। बच्ची के घर आने पर पांडुरंग ने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी। रविवार से पांडुरंग के घर शुरू हुआ जश्न अभी भी जारी है। तीन दिन से किसान के घर पर जश्न जारी है। उनके घर आने वाले हर शख्स को पांडुरंग मिठाई का डिब्बा देकर विदाई दे रहे हैं।

ऐसी खुशी मिली की खुद को रोक नहीं सका
पांडुरंग ने बताया कि दादा बनने की खुशी कुछ अलग ही होती है। उन्होंने पोती का नाम कृषिका रखा है। मेरा सपना था कि मेरी पोती हो और मैं ऐसे ही उसका जश्न मनाऊं। जब पोती के जन्म की खबर मिली तो मैं फूला नहीं समाया और लगा आज क्या कर जाऊं। इलाके में मिठाइयां बांटी, ढोल बजवाए। आज भगवान ने मेरा सपना साकार कर दिया है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *