• March 28, 2024 10:43 pm

70 हजार पानी की बोतलें लेकर किसान दिल्ली रवाना

ByPrompt Times

Dec 4, 2020
70 हजार पानी की बोतलें लेकर किसान दिल्ली रवाना
Share More

गांव रोलूमाजरा से किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर किसानों ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार से खेती सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान प्रगट सिंह रौलूमाजरा सरपरस्त भाकियू (सिद्धूपुर) जिला रूपनगर ने बताया कि यहां से रवाना होने से पहले किसान अपने साथ बड़ी तादाद में राशन भी ले गए हैं। जत्थे में जगतार सिंह कंग, अमृताल सिंह दयोल, प्रभजोत सिंह कंग, नवप्रीत सिंह कंग, तेजी कंग, गोला कंग, गुरिदर पाल सिंह, परमिदर सिंह, परदीप सिंह, महिला सिंह पंच व दर्शन सिंह कंग भी उपस्थित थे। वहीं नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन की अगुआई में फेडरेशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, कार्यकारी प्रधान बिटू जसवाल, संयुक्त सचिव दविदर सिंह , लोक गायक एकनूर सिद्धू और गुरजान 70 हजार के करीब पानीे की बोतलें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान काला फगवावां, जस्सा घरखणा और कई कबड्डी खिलाड़ी भी काफिले में शामिल थे। इसी प्रकार चमकौर साहिब से जिला प्रधान गुरनाम सिंह जस्सड़ा के आदेशों पर नौजवान किसान संदीप जस्सड़ा की अगुआई में दो वाहन राशन लेकर दिल्ली रवाना हुए। इस मौके पर समाज सेवी अमनदीप सिंह मांगट ने नौजवानों से अपील की कि वह दिल्ली में लगाए किसान मोर्चे में शिरकत करें। इस दौरान पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह मानगढ़, हैप्पी दौदपुर, रणजोध सिंह जोद्धा, जगतार सिंह पूर्व सरपंच व सरपंच जग्गा जस्सड़ा भी उपस्थित थे। किसानों के लिए लगे लंगरों में बांटी 30 हजार पानी की बोतलें रूपनगर

दिल्ली में किसान हकों के लिए धरने पर बैठे किसानों को पंजाब से रसद भेजने का क्रम जारी है। जैसे ही लोगों को ये पता चला कि वहां पीने के पानी की दिक्कत है तो समाजसेवी संगठन और किसान संगठन दिल्ली में मिनरल वाटर की बोतलें पहुंचा रहे हैं। रूपनगर के गांव रोडमाजरा चक्कलां के बाबा गाजीदास क्लब के सद्सय 30 हजार पानी की बोतल लेकर दिल्ली पहुंच गए। अलग अलग जगह किसानों के लिए चल रहे लंगरों में पानी की बोतलें बांट दी। बाबा गाजीदास क्लब के नुमाइंदे दविदर सिंह बाजवा समेत हरजिदर सिंह बाजवा, उमराओ सिंह, कुलवंत सिंह सरपंच त्रिपड़ी, बलविदर सिंह चक्कलां, मेजर सिंह, जसविदर सिंह आदि सदस्य ट्रैक्टर ट्राली में पानी की बोतलें और जरूरी दवाएं लेकर दिल्ली पहुंच गए। हरजिदर सिंह बाजवा ने बताया कि 30 हजार पानी की बोतलें लंगरों में बांटी गई और खांसी, बुखार व कफ सिरप आदि की एक पेटी किसानों के लिए बने अस्थायी सेहत केंद्र में दी गई है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *