• March 29, 2024 8:14 pm

कल से गेहूं की खरीद शुरू होने के लिए किसान तैयार

By

Apr 9, 2021
कल से गेहूं की खरीद शुरू होने के लिए किसान तैयार
Share More

घनौली: कल से मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू होने पर किसानों ने भी कमर कस ली हैं। फसल काटने के लिए किसानों ने अपने अपने थ्रेशरपुर्जों की मरम्मत करवाना शुरू कर दी है। बीते दिनों आई आंधी से डरे किसान कहीं दोबारा से मौसम न खराब हो जाए, इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी फसल काटकर मंडी में बेचने को तैयार है। इसके अलावा कोविड 19 महामारी के कारण सरकार द्वारा गेहूं की भरी ट्राली मंडी में लाने से 72 घंटे पहले कोविड पास प्राप्त करने संबंधी एक ट्राली एक पास का अपनाया जाने वाला फार्मूला भी उन्हें चितित कर रहा है। किसान जसवीर सिंह खरोटा ने कहा कि उसने अपनी फसल काटकर अपने दोस्तों की ट्रालियां में भर ली है और वह मंडी खुलने और सरकारी पास मिलने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कम जमीन वाले किसानों को तो एक ट्राली एक पास का फार्मूला रास आ सकता है, पर ज्यादा जमीन वाले किसानों के लिए सरकार का यह फैसला अड़चन बनेगा। इस संबंधी में किसान नेता पवन कुमार ने कहा कि सरकार को पास के संबंध में ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे किसानों को मंडी में परेशानी का सामना न करना पड़े।

स्वरोजगार के लिए सब्सिडी के रूप में दो करोड़ जारी
संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जाति वर्ग के गरीबों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध करवाने का अभियान शुरू किया है। इस बारे कारपोरेशन के चेयरमैन मोहन लाल सूद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान बैंक टाइअप योजना के अंतर्गत दो हजार लाभार्थियों को अब तक दो करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की जा चुकी है । इसके तहत इन लाभार्थियों को बैंक से 20 से 22 करोड़ रुपये का कर्ज मिलना संभव हो जाएगा।

चेयरमैन ने बताया कि पहले कारपोरेशन ने डेढ़ करोड़ की सब्सिडी जारी की थी, लेकन अब पंजाब सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की और सब्सिडी जारी की गई है। इससे 500 लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से कर्ज मिल सकेगा। जल्द ही जिले के बैंक मैनेजरों को सब्सिडी के चेक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिला रूपनगर में बैंक टाइअप योजना के अंतर्गत पहले 46 लाभाथिर्यों को चार लाख 60 हजार रुपये के चैक दिए गए थे, जबकि अब 51 को पांच लाख दस हजार रुपये के और चेक जारी किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के 14260 गरीब कर्जाधारकों के 50 हजार तक के कर्ज माफ कर 45.41 करोड़ रुपये की राहत दी थी । अब कारपोरेशन ने विभिन्न योजनाओं के तहत 405 लाभार्थियों को 703.58 लाख रुपये का और कर्ज उपलब्ध करवाया गया है। दूसरी तरफ 811.45 लाख रुपये कर्ज की वसूली भी की जा चुकी है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *