• April 19, 2024 7:15 am

पानी और सीवर के बिल भरना हुआ और आसान हरियाणा में होगा डिजिटल पेमेंट का विकल्प

By

Jan 18, 2021
पानी और सीवर के बिल भरना हुआ और आसान हरियाणा में होगा डिजिटल पेमेंट का विकल्प

चंडीगढ़। Haryana Water Bill Payment: हरियाणा में पानी और सीवर के बिल भरना और आसान होगा। अब भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये पानी और सीवर के बिल का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। भीम, गूगल-पे और पेटीएम जैसे डिजिटल चैनलों से पानी व सीवर का बिल आसानी से भुगतान किया जा सकेगा।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पहले ही डिजिटल भुगतान स्वीकार कर रहा है। बीबीपीएस एक समन्वित बिल भुगतान प्रणाली है जो लोगों को सुविधाजनक तरीके से सभी तरह के बिल या शुल्क का भुगतान एक ही स्थान पर करने की सुविधा देती है।

बिल भुगतान किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। इस पर सभी बिल देय शुल्क और तत्काल भुगतान की पुष्टि के साथ देखे जा सकते हैं। बीबीपीएस में शिकायत निवारण प्रणाली का भी प्रावधान है जो कि डिजिटल भुगतान से संबंधित शिकायतों के निवारण में मददगार है। यह उपभोक्ताओं से जुड़े विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *