• April 20, 2024 2:51 pm

धरमपुरा युथ क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल का हुआ समापन

ByPrompt Times

Jan 27, 2021
धरमपुरा युथ क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल का हुआ समापन

जगदलपुर | धरमपुरा युथ क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 26 जनवरी दिन मंगलवार को संप्पन हुआ। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में एन. आर. पराशर अध्यक्षता बृजेश सिंह भदौरिया ने किया ।विशिष्ठ अथिति के रूप में हरबन्धु ठाकुर, बलराम यादव,संग्राम सिंह राणा,जितेंद्र नाग,गौतम कुंडू,दन्तेश्वर राव,राजेश राव उपस्थित थे।**धरमपुरा युथ क्लब के संरक्षक आनंद मोहन मिश्रा एवम राजकुमार महतो का भी विशेष योगदान रहा।धरमपुरा युथ क्लब के कोच अजय दास एवम उनकी टीम ने आयोजन को सफलता पूर्वक संप्पन किया।यह आयोजन लगातार आठ वर्षों से चला आ रहा है,कोच अजय दास का आठ वर्षों से प्रयास रहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाए साथ ही लोग खेलो से जुड़े रहे और आज कल 15 अगस्त एवम 26 जनवरी के दिन कुछ युवा दुर्घटना के शिकार होते है यह आयोजन से यह लाभ मिला कि शहर के जितने भी युवा है इधर उधर ना जाकर खेलो में रुचि दिखाते हुए धरमपुरा में फुटबाल मैच का आनंद ले रहे है।**23 जनवरी से फुटबाल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई थी,जिसमे आठ टीमें भाग ली थी,फाइनल मैच मंगलवार को 26 जनवरी को फुटबॉल एकेडमी जगदलपुर एवम आड़ावाल क्लब जगदलपुर के बीच खेला गया,निर्धारित समय पर गोल नही हो पाने के कारण पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें आड़ावाल टीम ने 4-1 से फुटबाल एकेडमी से विजयी रहा।विजेता टीम को दस हजार रुपये एवम विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया।यह ट्रॉफी शांति सदानंद की स्मृति में दिया गया एवम उपविजेता को सात हजार एवम ट्रॉफी युथ क्लब धरमपुरा स्वर्गीय सत्यजीत भट्टाचार्य की स्मृति में दिया गया।व्यक्तिगत पुरस्कार में बेस्ट डिफेंडर आड़ावाल के सुनील जर्सी नम्बर 07 को दिया गया,बेस्ट स्कोरर जर्सी नंम्बर 02 जयराम को दिया गया।बेस्ट गोल कीपर प्रशांत जर्सी नम्बर 01 आड़ावाल को दिया गया।पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट मिड फील्ड मोंटू फुटबाल एकेडमी के खिलाड़ी को दिया गया।यह व्यक्तिगत ट्रॉफी डीएफए के उपाध्यक्ष गौतम कुंडू,राजेश नायडू की तरफ से ट्रॉफी दिया गया।प्रथम विजेता टीम का ट्रॉफी श्री अरुण सरकार की ओर से प्रदान किया गया।रेफरी को मोमेंटो संदीप समजदार की ओर से दिया गया।युथ क्लब धरमपुरा के कप्तान रजत गोश्वामी को उभरता हुआ खिलाड़ी के रूप में ट्रॉफी प्रदान किया गया।साथ ही युथ क्लब के युवा प्रतिभावान गौरव सिंह ठाकुर ,रवि सरकार,उदय सरकार को ट्रॉफी प्रदान किया गया।व्यक्तिगत ट्रॉफी स्वर्गीय श्याम मोदक की स्मृति में रखा गया,साथ ही स्वर्गीय लक्ष्मी मंडल की ओर से इनकी स्मृति में रखा गया,ट्रॉफी प्रदान करने वाले राम मोदक एवम सोना चंद्र मंडल को ओर से दिया गया।युथ क्लब धरमपुरा पूरे आयोजन संप्पन किया,बॉल बॉय के रूप में बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप व्यक्ति गत पुरस्कार दिया गया।मैच कमिश्नर रूपक मुखर्जी रहे,मुख्य रेफरी उमाशंकर दीपक ,सहायक वन विजय बोरकर,सहायक टू दीपक डहरिया,फ्रोर्थ ऑफिसियल अगेन्द्र नाथ थे।युथ क्लब धरमपुरा समस्त बस्तर जिले के फुटबाल टीम एवम धरमपुरा के समस्त नागरिको को एवम समस्त फुटबाल प्रेमियों का धन्यवाद प्रेषित करता है।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *