• April 25, 2024 12:30 pm

अमेरिका में उड़ते विमान के इंजन में लगी आग- मलबा बनकर गिरा

By

Feb 22, 2021
अमेरिका में उड़ते विमान के इंजन में लगी आग- मलबा बनकर गिरा

अमेरिका में बोइंग जेट विमान के एक इंजन में आग लग गई और इंजन का मलबा रिहाइशी इलाके में जा गिरा.

ये घटना डेनवर के नज़दीक हुई जहां विमान के उड़ान भरने के बाद उसका एक इंजन फेल हो गया.

बोइंग 777 विमान में 231 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. इंजन में आग लगने के बावजूद ये विमान सकुशल डेनवर हवाई अड्डे पर लौटकर उतरने में कामयाब हुआ.

ब्रूमफील्ड कस्बे की पुलिस ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें नज़र आ रहा है कि विशाल इंजन का बाहरी फ्रेम एक घर के सामने गार्डन में गिरा है.

  • ये विमान डेनवर से होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि फ्लाइट 328 के दाएं इंजन में ख़राबी आई थी.

ब्रूमफील्ड पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा है कि मलबे को हाथ ना लगाएं ताकि जांच पर कोई असर ना पड़े.

ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में दिखाई देता है कि इंजन से धुआं निकल रहा है. एक वीडियो भी सामने आया है जो विमान के अंदर से बनाया गया है जिसमें खिड़की के सामने इंजन में लगी आग साफ़ नज़र आ रही है.

एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने विमान से मलबा गिरता हुआ देखा और अपने बच्चों के साथ भागकर सुरक्षित जगह पर पनाह ली.

BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *