• April 26, 2024 4:20 am

पहला क्वॉर्टर गोल रहित, 2006 में आखिरी बार जीता था भारत

07 अगस्त 2022 | बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान में उतर चुकी है। इस मुकाबले में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। पहला क्वॉर्टर गोल विहीन खत्म हुआ है। भारत ने 2 मौके जरूर बनाए, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रहा।

फर्स्ट हाफ की शुरुआत में इंडियन प्लेयर्स में समन्वय की कमी साफ नजर आ रही थी। इसके बाद रफ टैकल करने के लिए न्यूजीलैंड की खिलाड़ी इक्विडोर को 2 मिनट के लिए बाहर कर दिया गया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में भारतीय टीम को जहां ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खाई थी। 2006 में आखिरी बार विमेंस हॉकी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता था। कॉमेनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोल्ड और सिल्वर पहले जरूर जीता है लेकिन कभी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा नहीं जमाया है।

दोनों ही टीमों ने पेनाल्टी शूटआउट में गंवाया था सेमीफाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं। दरअसल, दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले बेहद की करीब से गंवाए थे। फुल टाइम तक दोनों टीमों ने अपनी विपक्षी टीमों को बराबरी पर रोककर रखा था लेकिन शूट ऑउट में इन्होंने मैच गंवा दिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से शूट ऑउट गंवाया और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने 2-0 से शुट ऑउट में शिकस्त दी।

भारत ने अपने पूल में 4 में से 3 मुकाबले जीते थे
भारतीय टीम ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने पूल-ए के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। उसने कनाडा, वेल्स और घाना को शिकस्त दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे मैच गंवाना पड़ा था। उधर, पूल-बी में न्यूजीलैंड ने बेहद ही धमाकेदार अंदाज में तीन जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और केन्या को एकतरफा शिकस्त दी थी। हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली

कहां देखें मुकाबला?
इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। Sony LIV एप पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *