• April 19, 2024 3:10 pm

नाला टूटने से खेतों में भरा पानी, सरसों और गेहूं की फसल बर्बाद

ByPrompt Times

Nov 21, 2020
नाला टूटने से खेतों में भरा पानी, सरसों और गेहूं की फसल बर्बाद

गुरुग्राम: गांव धनकोट-खेड़की माजरा में बृहस्पतिवार रात गंदे पानी का नाला (एसटीपी चैनल) छह-सात फुट तक टूट गया। इस कारण नाले का गंदा पानी खेतों में भर गया। इससे 30 एकड़ से अधिक में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। नाला टूटने की सूचना देने के बाद भी प्रशासन द्वारा तत्काल सुध नहीं लेने से किसानों में रोष है। परेशान किसानों में धनकोट पुलिस चौकी में इसकी शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है।

किसान सोनू व ओमबीर ने बताया कि नाला टूटने से लगभग 30 किसानों के खेतों की फसल बर्बाद हो गई है। नाले पर ध्यान रखने के लिए लगाए गए चौकीदारों की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है। वे ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। हालांकि चौकीदार संजय और सुरेश का कहना है कि उन्होंने नाला टूटने की सूचना तत्काल प्रभाव से इलाके के विभागीय अधिकारी को दे दी थी।

किसान राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने सरसों की फसल उगाई हुई थी। गंदा पानी खेतों में भरने की वजह से सारी फसल खराब हो गई है। किसान केशव ने बताया कि गंदे पानी के कारण उनकी गेहूं की फसल खराब हो गई है। इस बारे में सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि नाले को ठीक करा दिया गया है। आगे नाला न टूटे, इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। नाला टूटने के कारण खेत पूरी तरह पानी से भर गए हैं। गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई है। पूरे साल की कमाई खेतों में लगाई हुई थी। किसान के लिए उनकी फसल ही सबसे जरूरी होती है।

– मनोज कुमार, किसान

25,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खेत बुवाई पर लिए हुए थे। सारे रुपये खेत मालिक को पहले ही दे दिए हैं। उम्मीद थी कि फसल बेहतर होगी लेकिन गंदे पानी के कारण रातों-रात फसल बर्बाद हो गई है।

– राजेश, किसान नाले के चौकीदारों और जेई की लापरवाही के कारण पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है। अब हमारी मुआवजे की मांग है। यदि मुआवजा मिल जाता है तो फिर से खेतीबाड़ी शुरू कर सकेंगे।

– रतन सिंह, किसान दो एकड़ में सरसों की फसल की उगाई हुई थी। नाले का गंदा पानी आने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। बुवाई पर खेत लिए हुए थे। इस बार कैसे काम चलेगा यही सोचकर परेशान हो रहे हैं।

– राजेंद्र कुमार, किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *