• February 9, 2025 11:29 am

इस जिले में वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की अवैध सागौन लकड़ी जब्त

ByPrompt Times

Sep 25, 2024
Share More

मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन रेस्ट हाउस पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन लकड़ी जब्त की है।

 

सूचना मिली थी कि पेंड्रारोड स्थित गुरुकुल के नए रेस्ट हाउस में बिना वैध दस्तावेजों के सागौन लकड़ी का उपयोग हो रहा है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी से बने दरवाजे, खिड़कियां, फाटक और अन्य फर्नीचर जब्त कर लिया।

 

कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी या ठेकेदार मौजूद नहीं था। बुलाने के बावजूद कोई जांच के लिए नहीं पहुंचा। वन विभाग का कहना है कि यह लकड़ी पूरी तरह से अवैध है, जिसका उपयोग बिना किसी वैध कागजात के हो रहा था।

 

छापेमारी के दौरान 12 से 15 लाख रुपये की सागौन लकड़ी जब्त की गई, जिसमें 3.4 घन मीटर लकड़ी से दरवाजे पहले ही तैयार किए जा चुके थे। गौरेला के रेंजर योगेश्वर प्रसाद बंजारे ने बताया कि अब तक किसी ने भी इन लकड़ियों पर दावा नहीं किया है, जिससे इसकी अवैधता की पुष्टि होती है।

 

SOOURCE – प्रबन्ध सम्पादक ऋषि वासवानी


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *