• January 15, 2025 5:30 pm

तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश

Share More

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल होने पहुँचे। जहाँ सामुदाय के लोंगों की भक्ति और राम के प्रति रखे आस्था की तारीफ की साथ ही साय सरकार की आलोचना करते हुये बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।
बिलाईगढ़ विधानसभा के भारतपुर में तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलश यात्रा के दौरान शिरकत करने पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर रामनामी सामुदाय के लोंगों ने भी उन्हें रामनाम का वस्त्र और मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामनामी सामुदाय के लोंगों की भक्ति और आस्था दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। इनके रोम-रोम में राम बसे होते है। इसीलिये उनके पूरे बदन में ही नही बल्कि उनके वस्त्रों और मुकुटों में भी राम राम का नाम लिखे होते हैं।
भूपेश बघेल ने साय सरकार का जमकर आलोचना की। उन्होंने कहाकि उनके कार्यकाल के दौरान की विभिन्न योजनाओं को साय सरकार ने बन्द कर दी है साथ ही अनेको योजनाओं का नाम भी बदल दिया गया। उन्होंने आगे लोहारिडीह और बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना का जिक्र किया और साय सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। साथ ही नक्सल क्षेत्रों में फर्जी नक्सली एनकाउंटर होने के साथ-साथ निर्दोष व्यक्तियों और जवानों की भी जान जाने के दावे किये।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *