• January 15, 2025 5:33 pm

अमलीडीह में आत्मनिर्भर बनाने 30 हितग्राहियों को निशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण

Share More

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का पहला ऐसा नगरीय निकाय आज बन गया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके आवासो के रहवासी हितग्राहियों को जीवन में स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी तरह निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षक केन्द्र प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में अमलीडीह के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में रहवासी 30 हितग्राहियों के साथ निःशुल्क प्रशिक्षक देने एक बैच प्रारंभ की गई है। शीघ्र ही इसका विस्तार कर 30-30 हितग्राहियों की 2 बैच प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के रहवासी हितग्राहियों के लिये निःषुल्क प्रषिक्षण प्रारंभ कर दी जायेगी। एक वर्ष तक हितग्राहियों को निःशुल्क टेक्सटाईल  प्रशिक्षक दिया जायेगा। जानकारी दी गई है कि इसमें शत प्रतिषत प्लेसमेंट की व्यवस्था है।
जानकारी के अनुसार टेक्सटाईल प्रशिक्षक हेतु लगभग 70 से 80 हजार रू. का व्यय आता है एवं इसमें मैकेनिकल प्रषिक्षण हेतु प्रयुक्त की जाने वाली मषीन 40 से 50 हजार रू. तक की आती है। नगर निगम रायपुर द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मागदर्षन में राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंषा अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देष पर अमलीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में पूरी तरह निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है। इससे हितग्राहियों के जीवन में आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन आयेगा।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *