• December 13, 2024 5:30 am

स्कूली छात्रा से गैंगरेप : प्राचार्य, दो शिक्षक और एक वनकर्मी निलंबित

Share More

मनेन्द्रगढ़। जिले नाबालिग स्कूली छात्रा से गैंगरेप के मामले में सभी आरोपी निलंबित। जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधान पाठक रावेंद्र कुशवाहा, प्राचार्य अशोक कुशवाहा, व्याख्याता कुशल सिंह परिहार को कर दिया है। साथ ही उप वन क्षेत्रपाल बनवारी सिंह को मुख्य वन संरक्षक ने भी निलंबित कर दिया है।
जनकपुर थाना क्षेत्र में भरतपुर ब्लाक के देवगढ़ हाईस्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर स्कूल की एक 11 क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुशवाहा, शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा और शिक्षक कुशल सिंह परिहार के एक वनकर्मी बनवारीलाल भी इस कांड में शामिल है।
छात्रा को जान से मारने की दी थी धमकी
चारों लोग सप्ताहभर से उक्त छात्रा को एक किराए के कमरे में ले जाकर रेप कर रहे थे। शिक्षक राघवेंद्र कुशवाहा ने छात्रा का कोई वीडियो बना लिया था। शिक्षकों ने छात्रा को धमकी भी दी थी। शिक्षकों ने इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की चेतावनी दी थी। इस मामले में एक वनकर्मी को बनवारी पर भी रेप का आरोप है।
कांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा रावेंद्र कुशवाहा
गांव के लोगों के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा ही इस कांड का सरगना है। उसी ने छात्रा को बहलाया था, फिर दूसरे शिक्षकों को भी उसे सौंपा। शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा ही नाबालिग छात्रा को किराए के कमरे में ले जाकर बारी- बारी से सभी शिक्षकों और एक वनकर्मी बनवारी को सौंपा। अब पुलिस ने वनकर्मी बनवारी लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *