• April 20, 2024 2:44 pm

बगीचे में लगी आग, दर्जनों पेड़ पौधे बर्बाद

ByPrompt Times

Apr 11, 2021
बगीचे में लगी आग, दर्जनों पेड़ पौधे बर्बाद

इटखोरी (चतरा) : प्रखंड के लोरम गांव के समीप देव कुमार सिंह के बगीचे में अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना में दर्जनों पेड़ पौधे जलकर बर्बाद हो गए है। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है। बगीचे के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पास पड़ोस के लोगों से यह जानकारी मिली कि उनके बगीचे में आग लगी हुई है। ऐसी सूचना मिलने के पश्चात परिवार के कुछ सदस्यों के साथ वे करीब 10 एकड़ में फैले बगीचे में गए तो वहां पेड़ पौधे धू-धू कर जल रहे थे। आसपास में पानी का बेहतर साधन नहीं था। लेकिन फिर भी पास पड़ोस के कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब तीन-चार घंटे की मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि उनके बगीचे में दस हजार से अधिक पेड़ पौधे हैं। फलदार वृक्षों के अलावा इमारती लकड़ियों के भी पेड़ बड़ी संख्या में हैं। जिसे आग से काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। ममता वाहन के इंतजार में तड़पती रही गर्भवती

सिमरिया प्रखंड के चाडरम निवासी गर्भवती महिला पिकी कुमारी ममता वाहन के इंतजार में तड़पती रही। परंतु ममता वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। अंतत: उसके पति ने मोटरसाइकिल से उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत महिला ने चिकित्सा प्रभारी को आवेदन देकर ममता वाहन के मालिक देवचरण यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखित आवेदन में कहा है कि शाम ढलते ही मुझे परशव का दर्द महसूस होने लगा था। इसके बाद मेरे पति ने गांव के ममता वाहन के मालिक देवचरण यादव को अस्पताल पहुंचाने का अनुरोध किया कितु वह टालमटोल करता रहा। काफी विनती करने के बावजूद भी उसने वाहन देने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद थक हार कर मेरे पति ने मोटरसाइकिल से मुझे अस्पताल तक पहुंचाया जिससे मुझे काफी पीड़ा हुई। ऐसे में मेरी जान भी जा सकती थी। महिला ने ममता वाहन के मालिक द्वारा किए गए निर्दयी व्यवहार का गहरा आक्रोश व्यक्त किया है तथा उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *