• April 19, 2024 6:35 pm

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर दिशा निर्देश दिए

ByPrompt Times

Sep 25, 2020
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर दिशा निर्देश दिए

खिरकिया मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के क्रियान्वयन को लेकर तहसील कार्यालय में बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एसडीएम रीता डहरिया, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे और नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला में खिरकिया तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की घोषणा की है। योजना के अंतर्गत मप्र सरकार प्रदेश के किसानों के खाते में अलग से हर साल 4 हजार रुपये खाते में डालेगी।

किसानों को अभी किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये देती है। अब 4 हजार रुपये उन्हें और मिलेंगे। ऐसे में एमपी के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि किसानों के लिए प्रथम चरण में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 2 किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *