• April 20, 2024 5:53 am

बसंतोत्सव प्रतियोगिता में नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने मोहा मन

By

Mar 27, 2021
बसंतोत्सव प्रतियोगिता में नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने मोहा मन

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के विधाननगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में होली को लेकर बसंतोत्सव प्रतियोगिता किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन भागीदारी की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाया। सबके जीवन में नवीन रंग भरने के लिए स्वागत गीत एवं नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से इस उत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 108 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एकक नृत्य, रवींद्र नृत्य, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय नृत्य, संगीत में एकक हिदी एवं बांग्ला संगीत, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत में हिदी एवं बांग्ला संगीत, इसके अतिरिक्त अंगुष्ठ चिह्न के द्वारा, फूल की पंखुड़ियों के द्वारा, जल एवं कोलाज के द्वारा मनमोहक चित्रांकन किया गया। प्रतियोगियों को तीन वर्गों में बांटा गया था। वर्ग-क में द्वितीय श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी, वर्ग-ख में पंचम से लेकर सप्तम श्रेणी एवं वर्ग-ग में अष्टम एवं नवम श्रेणी के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में कोलकाता के डीपीएस रूबी पार्क, डीपीएस दुर्गापुर, हेमशीला मॉडल स्कूल, सीएमईआरआइ केंद्रीय विद्यालय, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूलों ने हिस्सा लिया। अंतर संस्थान क्विज में एएसपी की टीम बनी चैंपियन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में सेल की दुर्गापुर स्थित इकाई एलॉय स्टील प्लांट में अंतर संस्थान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ए-जोन इस्पात नगरी स्थित स्टील क्लब में गुरुवार की संध्या किया गया। इसमें 25 से अधिक केंद्रीय सरकारी संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। आरंभ में लिखित परीक्षा द्वारा छह टीमों का चयन मुख्य क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। आठ चक्रों में चले रोमांचक प्रश्नोत्तर के बाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण एलॉय स्टील प्लांट की टीम को विजेता घोषित किया गया। राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआइ) की टीम उपविजेता रही। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की टीम को तीसरा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। क्विज मास्टर का महत्वपूर्ण दायित्व सुपरिचित क्विज संचालक वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) कमलेदु मिश्रा ने बखूबी निभाया। अपने चिर परिचित चुटीले अंदाज से उन्होंने लगभग ढाई घंटे चली इस प्रतियोगिता को अंत तक रोमांचक और सरस बनाए रखा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं एलॉय स्टील प्लांट की मुख्य महाप्रबंधक विजया मिश्रा उपस्थित थीं। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *