• April 19, 2024 11:11 pm

सोना हुआ सस्ता चांदी के बढ़े भाव, देखें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट

1 अगस्त 2022  सोने-चांदी के भाव में आज बदलाव देखने को मिल रहा है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज यानी सोमवार को महज 61 रुपये सस्ता होकर 51405 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 359 रुपये उछल कर 57912 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52947 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 58241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59649 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65614 रुपये में देगा।

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51199 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58008 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48499 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53349 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38700 के पार

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38554 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39710 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43681 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30072 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30974 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34071 रुपये का पड़ेगा।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *