• April 19, 2024 1:04 am

मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 17 महीने बाद मैदान पर वापसी

23 नवंबर 2022 |  आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने क्रिकेट की मैदान पर 17 महीनों बाद वापसी की है। जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से अबू धाबी में तीन दिवसीय मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने वापसी करते हुए इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉले को आउट किया।

अभ्यास मैच से जोफ्रा आर्चर ने की मैदान पर वापसी (Jofra Archer Comeback)

इंग्लैंड (England) की टीम को 1 से 21 दिसंबर के बीच पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह मैच उस सीरीज के लिए अभ्यास के तौर पर कराया जा रहा है। इस मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले के हेलमेट पर भी गेंद मारी। जोफ्रा आर्चर जिस तरह गेंदबाजी करते दिख रहे है जल्द ही वो इंग्लैंड टीम में भी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर ने आखिरी मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था (Jofra Archer last played in July 2021)

आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच मार्च 2021 में खेला था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच जुलाई 2021 में खेला था। इसके बाद आर्चर चोट के शिकार हो गए। एल्बो इंजरी और बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे।

सोर्स :-” जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *