• April 25, 2024 12:04 pm

शास.उच्च.माध्य. विद्यालय जामगांव के छात्रों के द्वारा कोविड 19 के बचाव हेतु ली शपथ

ByPrompt Times

Oct 24, 2020
शास.उच्च.माध्य. विद्यालय जामगांव के छात्रों के द्वारा कोविड 19 के बचाव हेतु ली शपथ

रायगढ़। शास.उच्च.माध्य. विद्यालय जामगांव के प्राचार्य श्री पुनीत खूंटे प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा दुबे के नेतृत्व में कोरोना कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिनाँक 24अक्टूबर 2020 को स्कूल के 10 वीं 12वीं के छात्र छात्राओं उमाशंकर मिश्रा,दुर्गा मिश्रा, मनोज खूंटे,रिमन सिदार,सरोज निषाद,अजय लुगुन, आदर्श कुशवाहा अमित खूंटे तपेश प्रधान,आँचल मालाकार,माधवी राठिया,श्रिया धोबा,अंजली चौहान आदि को स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा दुबे ये शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेती/लेता हूँ कि मैं कोविड 19 के बारे सतर्क रहूँगा और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान रखूँगा।मैं इस घातक विषाणु के प्रचार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूँ ।मैं कोविड से जुड़े सभी आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूँ।मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनूंगा विशेषकर सार्वजनिक स्थानों पर ।मैं दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा ।मैं अपने हाथोँ को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा ।हम एक साथ मिलकर कोविड -19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे । शपथ के दौरान श्री जी आर निषाद, सूर्यप्रकाश श्रीवास,गोपाल देवांगन,श्रीमति रजनी महिलांगे,मंदाकिनी गुप्ता जागृति प्रधान,अंजलि आजमानी,मिना देवांगन आदि कोविड 19 गाइड लाइन के अनुरूप सामाजिक दूरी ,मास्क का उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *