• April 24, 2024 5:58 am

सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चो के लिए सरकार ने लिया फैसला

By

Jan 16, 2021
सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चो के लिए सरकार ने लिया फैसला

भिवानी। दो वर्ष पूर्व सरकारी स्कूल में पढ़ऩे वाले बच्चो को कंपीटीशिन में आगे लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने बच्चो की नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की थी। इसके लिए चिकित्सक व इंजीनियरिंग बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की थी। बच्चो का टेस्ट लिया गया था। टेस्ट में जो बच्चे पास हुए थे, ऐसे 100 बच्चो को चिकित्सक व इंजीनियरिंग की प्रतिस्पर्धा में बैठने के लिये विशेष ट्रेनिंग दी गई। अब उस सुपर 100 के अच्छे परिणाम सामने आए है।

इन परिणामो से उत्साहित होने के बाद सरकार ने अब विद्यार्थियों को एनडीए, सीईएस व आम्र्स फौज की तैयारी करवाई जाएगी, ताकि वहां भी सरकारी स्कूल के बच्चे बड़े-बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चो को प्रतिस्पर्धा में मात देकर आगे आ सके। इसके लिए शुरुआती दौर में तो सभी जिला मुख्यालय के एक स्कूल का नाम मांगा गया है, जहा पर अभी एनसीसी की कक्षाएं चल रही है और बच्चे भी देश सेवा के लिए तैयार हो। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए भिवानी के ही संस्कृति मॉडल स्कूल का नाम दिया है। जहां के बच्चे अब इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे और अपनी कोचिंग नि:शुल्क कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण ने बताया कि सरकार ने सुपर 100 के अच्छे परिणाम को देखते निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को चिकित्सक व इंजीनियरिंग की कोचिंग के साथ-साथ अब फौज में अधिकारी बनने के लिए एनडीए व आम्र्स की भी तैयारी करवाई जाए। उन्होंने बताया कि अभी शुरूआत में सभी जिले से एक स्कूल का नाम मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *