• April 23, 2024 10:37 pm

सरकारी नौकरी-सशस्त्र सीमा बल ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 26 अक्टूबर 2021 है वॉक इन इंटरव्यू की तारीख

ByPrompt Times

Sep 25, 2021

25-सितम्बर-2021| सशस्त्र सीमा बल ने जनरल ड्यूडी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 तक है। चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। एसएसबी की इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू होगा। एसएसबी में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को तय प्रारूप में आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना है। ये इंटरव्यू गोरखपुर, बथनाहा, तेजपुर में होंगे। इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से 70 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
एसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशलिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित स्पेशिलिटी में डिग्री या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही पीजी डिप्लोमा होल्डर होने पर कम से कम डेढ़ साल का और पीजी डिग्री/डिप्लोमा के बाद ढाई वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसी तरह जीडीएमओ पद के लिए रोटेटिंग इंटर्नशिप जरूरी है।

महत्वपूर्ण तारीख
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 21 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (गोरखपुर) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (बथनाहा) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (तेजपुर) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021

एसएसबी भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
स्पेशलिस्ट (गोरखपुर) – 1 पद
जीडीएमओ – 15 पद
स्पेशलिस्ट (बथनाहा) – 4 पद
जीडीएमओ -14 पद
स्पेशलिस्ट (तेजपुर) – 2 पद
जीडीएमओ – 17 पद

सैलरी
स्पेशलिस्ट- 85000 रुपये प्रति माह
जीडीएमओ- 75000 रुपये प्रति माह

मेडिकल टेस्ट
जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट पदों के लिए होने वाले इंटरव्यू के बाद इसमें सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों का तुरंत संबधित कंपोजिट हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट होगा। उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

Source:-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *