• April 26, 2024 3:25 am

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार ने उठाया अहम कदम-हर खेत तक पहुंचेगा पानी

By

Apr 2, 2021
किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार ने उठाया अहम कदम-हर खेत तक पहुंचेगा पानी

देहरादूनउत्तराखंड सरकार राज्य के अंदर फसल उत्पादन को बढ़ाने के लिए उन खेतों तक सिंचाई के पानी पहुंचाने का इंतजाम कर रही है, जहां पानी पहुंचना बहुत मुश्किल है। उत्तराखंड में अभी 95 विकासखंडों में से 71 बारिश पर ही निर्भर हैं और राज्य सरकार इन्हीं विकासखंडों में पानी पहुंचाने पर ध्यान दे रही है।

राज्य के 8 लाख से ज्यादा किसानों के खेतों में पहुंचेगा पानी
आपको बता दें कि प्रदेश के अंदर सिंचाई सुविधा का आलम ये है कि पर्वतीय भूभाग में केवल 45 हजार हेक्टेयर में ही सिंचाई की सुविधा अब तक उपलब्ध हो पाई है। इस सबको देखते हुए अब केंद्र और राज्य सरकार, दोनों ने सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने पर फोकस किया है, ताकि फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होने से किसानों की आय दोगुना हो सके। राज्य सरकार की कोशिश अगर कामयाब रही तो आने वाले समय में राज्य के 8.82 लाख किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का राज्य में होगा अमल
खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की है, जिसके तहत चयनित होने वाली योजनाओं में केंद्र सरकार 90 फीसद मदद मुहैया कराएगी, जबकि 10 फीसद राज्य सरकार का हिस्सा होगा। इस योजना में प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं प्रस्तावित की हैं, जो जल्द ही धरातल पर उतरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *