• April 19, 2024 6:42 pm

गोबर खरीद किसानों को रोजगार देगी सरकार

By

Dec 11, 2020
गोबर खरीद किसानों को रोजगार देगी सरकार

झारखंड सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयारी शुरू की है। अब दूसरे राज्यों की योजनाओं को यहां धरातल पर उतारकर किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जाएगा। सरकार अब किसानों से गोबर खरीदेगी, ताकि उन्हें घर बैठे आमदनी हो सके।

योजना के अनुरूप उस गोबर से कई तरह की कलाकृतियां बनाकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। किसानों से गोबर खरीदने की योजना को धरातल पर उतारने के लिए झारखंड के अधिकारी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहां के विकास मॉडल का अध्ययन करेंगे, ताकि इसपर झारखंड में भी काम हो सके। दूसरे राज्यों की कई योजनाओं को झारखंड में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें से किसानों से गोबर खरीदने की योजना पर सरकार गंभीर है। इस योजना से हजारों महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। प्रत्येक जिले से मवेशी और पशुपालकों के आंकड़े भी लिए जाएंगे, जिससे योजना को ठोस आकार दिया जा सके।

गोबर से बनेगी कलाकृति : गोबर से दीया, गमला, गुल्लक आदि बनाए जाएंगे। जगह-जगह पर गोबर उठाव के लिए आधारभूत संरचना की व्यवस्था की जाएगी। जहां लोग सरकार को गोबर देकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं और गोबर देने वाले को 15 दिनों के अंदर पैसे का भुगतान भी कर दिया जाएगा। भुगतान की सहूलियत के लिए किसानों का खाता भी खोला जाएगा, ताकि सहुलियत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *