• April 20, 2024 4:37 pm

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला मध्यप्रदेश का प्रभार, राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी

ByPrompt Times

Jul 25, 2020
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला मध्यप्रदेश का प्रभार, राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन के बाद, राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को, अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। जब तक कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यालय की नियमित व्यवस्था नहीं की जाती है।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। लालजी टंडन का मेदांता अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से इलाज चल रहा था। टंडन को गत 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्‍कत के कारण अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में कई बार मंत्री भी रहे और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जाने जाते रहे। इन्होंने वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी और निधन बाद लखनऊ से ही 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *