• April 19, 2024 6:44 pm

गोपालगंज में जारी हुए नवरात्रि के लिए दिशा निर्देश, नहीं बजेंगे स्पीकर और नहीं होगा सार्वजनिक पंडाल उत्सव

ByPrompt Times

Oct 14, 2020
गोपालगंज में जारी हुए नवरात्रि के लिए दिशा निर्देश, नहीं बजेंगे स्पीकर और नहीं होगा सार्वजनिक पंडाल उत्सव

नवरात्र में पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करने तथा लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही पूजा पंडाल के निर्माण पर भी रोक रहेगी। मंगलवार को थावे थाना परिसर में हुई शांति समितिकी बैठक में सीओ गंगेश झा तथा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार से जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार से जारी गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक पूजा, के साथ लाऊडस्पीकर नहीं बजाने की अनुमति नहीं होगी। पंडाल का निर्माण भी नहीं किया जाना है। किसी भी प्रकार के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। नवरात्र में सभी लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना करें।

उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा। बैठक में संतोष कुमार, शिवनाथ प्रसाद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *