• April 25, 2024 3:25 pm

गुजरात: हड़प्पा शहर धोलावीरा के विश्व विरास्त में शामिल होने पर पीएम मोदी बोले, इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले यहां जरूर आएं

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

27-जुलाई-2021 | गुजरात के हड़प्पा काल के शहर धोलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ मुझे इस खबर को सुनकर बहुत खुशी हुई. धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के संबंधों को जोड़ने की सबसे महत्वपुर्ण कड़ी भी.’ उन्होंने कहा कि अगर आप इतिहास या पुरातत्व संस्कृति में भरोसा रखते हैं तो एक बार धोलावीरा की यात्रा जरूर करें.

पीएम ने आगे कहा कि सबसे पहले अपने छात्र जीवन के दौरान मैं पहली बार धोलावीरा गया था और उस जगह से मंत्रमुग्ध हो गया था. उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे धोलावीरा में विरासत संरक्षण (Heritage conservation) और रेनोवेशन से संबंधित पहलुओं पर काम करने का अवसर मिला. हमारी टीम ने वहां टूरिज्म फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी काम किया है.

Source;-“TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *