• April 17, 2024 12:37 am

इंदौर में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे जिम-शादी में इतने लोग हो सकेंगे शामिल

ByPrompt Times

Jun 17, 2021
इंदौर में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे जिम-शादी में इतने लोग हो सकेंगे शामिल
  • इंदौर में जिम और फिटनेस सेंटर की करें तो इन्हें भी 50% क्षमता के साथ सुबह 6 से रात 8 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है.
  • रेस्टोरेंट्स, बार और क्लब भी 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे, वहीं होटल और लॉज को पूरी छूट दे दी गई है.

17-जून-2021 | इंदौर | अनलॉक के साथ ही बुधवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं.आदेश में समस्त शासकीय, अर्ध शासकीय और निगम मंडल के कार्यालय में 100% कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति दे दी गई है. वहीं निजी कार्यालय में भी 50% क्षमता के साथ सुबह 6 बजे से 8 बजे तक काम किया जा सकता है.वहीं बात जिम और फिटनेस सेंटर की करें तो इन्हें भी 50% क्षमता के साथ सुबह 6 से रात 8 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. रेस्टोरेंट्स, बार और क्लब भी 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे, वहीं होटल और लॉज को पूरी छूट दे दी गई है.समस्त खेलकूद के स्टेडियम भी खोले जाएंगे, लेकिन खेल आयोजनों में दर्शकों की उपस्थिति पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. समस्त प्रकार की दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय भी सुबह 9 से रात 8 बजे खुले रहेंगे. मंदिरों में दर्शनार्थियों की संख्या को 4 से बढ़ाकर 6 किया गया है. विवाह आयोजन में दूल्हा-दुल्हन के 20-20 लोगों के साथ ही अन्य 10 लोगों की अनुमति दी गई है. जिसके मुताबिक अब शादी समारोह में कुल 50 लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इसके पहले 53 दिन के कर्फ्यू के बाद 1 जून से सख्त शर्तों के साथ अनलॉक के आदेश जारी कर दिए थे. जिसमें शादियों पर 15 जून तक रोक लगाई गई थी. लेकिन अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आते देख छूट दी गई.

Source : “Zee News”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *