• March 28, 2024 6:14 pm

कोरोना काल में किशोरो पर कहर :पोषणात्मक

ByPrompt Times

Oct 10, 2020
कोरोना काल में किशोरो पर कहर :पोषणात्मक
Share More

  • शारीरिक , मानसिक एवं व्यवहारिक पतन: समस्या एवं समाधान विषय पर व्याख्यान का आयोजन

दिनांक 8 अक्टूबर को फ्रीडम ऑफ़ स्पीच मंच के तत्त्वाधान में वेबीनार कोरोना काल में किशोरो पर कहर : पोषणात्मक ,शारीरिक , मानसिक एवं व्यवहारिक पतन: समस्या एवं समाधान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के जानेमाने वक्ताओं ने अपना व्याख्यान दिया डॉ रश्मि मिंज प्राध्यापक महिला महाविद्यालय ने किशोरों को पोषनात्मक आहार एवं कोरोना कल में भोजन में रूचि कैसे लाये इस विषय में टिप्स दिये डॉ रेशमा लाकेश प्राध्यापक महिला महाविद्यालय दुर्ग ने किशोरों को शारीरिक देखभाल कैसे करे एवं पढ़ाई में व्यवधान को कैसे कम करे विषय में प्रकाश डाला मनोवैज्ञानिक डॉ ईला गुप्ता ने मानसिक तनाव से इस काल में कैसे समायोजन करे विस्तार से समझाया एवं सुरेशा चौबे एडिशनल एसपी राजनांदगाव ने किशोरों में बढ़ते अपराधो एवं उन्हें कैसे इस सब से दूर रखा जाये विषय में प्रकाश डाला , कार्यक्रम का संचालन डॉ सारिका श्रीवास्तव ने किया मंच के सदस्य रीना लारिया, डॉ तरन्नुम , पद्मिनी सम्भाकर एवं डॉ जया साहू ने वक्ताओं का परिचय दिया एवं प्रश्नोत्तर किये ?धन्यवाद ज्ञापन रीना लारिया ने दिया, मंच से डॉ सारिका श्रीवास्तव ने बताया की मंच प्रति माह ज्वलंत समस्याओ पर व्याख्यान आयोजित करेगा , अमन वर्मा ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम मे लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित थे ।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *