• April 23, 2024 9:12 pm

हर्षल पटेल ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में हाफ सेंचुरी जमाई और दो विकेट लिए

4 जुलाई 2022 |इस समय इंग्लैंड में भारत की दो क्रिकेट टीमें मौजूद हैं और दोनों ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक ओर भारत की टेस्ट टीम बर्मिंघम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा रही है तो दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड की काउंटियों को टी-20 क्रिकेट का सबक सिखाने में लगी है। 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय टीम ने दूसरा प्रैक्टिस मैच भी जीत लिया है। भारत ने हर्षल पटेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रविवार को नॉर्थम्टनशर को 10 रन से हरा दिया। हर्षल ने इस मैच में बैट और बॉल दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए हर्षल ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। वहीं, कार्तिक ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए। जवाब में नॉर्थम्पटन की टीम 19.3 ओवर में 139 रन के स्कोर पर सिमट गई। हर्षल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

8 रन पर गिर गए थे भारत के 3 विकेट
इस मैच में भारत की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 8 रन के स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। संजू सैमसन बिना खाता खोले मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (7) और सूर्यकुमार यादव (0) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए।

ईशान और कार्तिक ने संभाली पारी
तीन विकेट जल्द गंवा देने के बाद भारतीय पारी को ईशान किशन और दिनेश कार्तिक ने संभाला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। बतौर ओपनर बैटिंग करने आए किशन 20 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। पांचवां विकेट कार्तिक के रूप में गिरा। उस समय भारत का स्कोर 72 रन था।

हर्षल और वेंकटेश ने फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया
वेंकटेश अय्यर और हर्षल ने छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। वेंकटेश ने 22 गेंदों पर 20 रन बनाए। हर्षल ने तेज बैटिंग की और 150 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए।
जवाब में आयरलैंड की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं लगी। उसके 5 विकेट सिर्फ 54 रन के स्कोर पर गिर गए थे। सैफ जैब (33) और पुछल्ले बल्लेबाजों की मेहनत की वजह से टीम करारी हार टालने में जरूर कामयाब रही और भारत को 10 रन के अंतर से ही जीत हासिल करने दिया।

साउथ अफ्रीका से दो मैच हारने के बाद जागी है टीम
भारत की टी-20 टीम साउथ अफ्रीका के घरेलू सीरीज के पहले दो मुकाबले हार गई थी। इन झटकों के बाद टीम ने जोरदार वापसी की और तब से लगातार जीत हासिल कर रही है। भारत ने अगले दो मैचों में साउथ अफ्रीका को हराया। इसके बाद आय़रलैंड को उसके घर में 2-0 से हराया। अब टीम लगातार दो प्रैक्टिस मैच भी जीत चुकी है। भारत ने 1 जुलाई पहले प्रैक्टिस मैच में डर्बीशर को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान के शान मसूद डर्बीशर टीम के कप्तान थे।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *