• April 24, 2024 10:55 am

47 मिनट में कर दिए रिकॉर्ड तोड़ ट्वीट हरियाणा की बेटी ने किया कमाल, बना दिया एक नया रिकॉ

ByPrompt Times

Oct 5, 2020
47 मिनट में कर दिए रिकॉर्ड तोड़ ट्वीट हरियाणा की बेटी ने किया कमाल, बना दिया एक नया रिकॉ

सिरसा I किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य हो अगर लगन और संकल्प के साथ किया जाए तो उस व्यक्ति को सफलता हासिल करने से कोई भी नहीं रोक सकता और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा की रहने वाली बेटी सिमरन कामरा ने. सिमरन गांव रनिया की रहने वाली है. सिमरन कामरा ने महज 47 मिनट में मोटिवेशनल हिंदी शेरो शायरी ,फोटो, वीडियो ,के 298 ट्वीट कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. उनकी इस उपलब्धि को चार चांद तब लग गए जब यह सभी ट्वीट अपने पूजनीय गुरु शिक्षाओं पर चलते हुए मानव समाज को एक नई और पॉजिटिव ओर नई दिशा और संदेश देने के लिए किए गए हो.

           पहले पता ही नहीं था क्या है ट्वीटर 

एम.एस.सी केमिस्ट्री और B.ed फाइनल कर रही सिमरन कामरा ने बताया कि “आज मैं के समय में एक निजी शिक्षण संस्थान में भी पढ़ा रही हूँ .12 अक्टूबर 2014 से पहले ट्विटर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें ट्विटर की उपयोगिता के बारे में जब उन्होंने सुना कि सोशल मीडिया में ट्विटर हैंडल काफी लाभदायक होता है तो उन्होंने कहा कि तब उन्होने अपने ट्विटर पर अकाउंट बनाया और इसे एक अच्छे कार्यों को करने लिए उपयोग करने की कोशिश की”. 

इससे पहले अंकित के नाम था रिकॉर्ड

आपको बता दे इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी अंकित कुमार जी के नाम था जिन्होंने 10 अप्रैल 2020 को 1 घंटे में 223 ट्वीट किए थे.सिमरन कामरा ने 9 जुलाई 2020 को रात्रि के समय 12:05 से 12:52 तक लगातार 298 ट्वीट किए. इस कारनामे से 11 अगस्त 2020 को इंडिया बुक द्वारा इसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. सिमरन कामरा के रिकॉर्ड स्थापित करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से उन्हें प्रशंसा पत्र एवं एक गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

पिता के लिए गर्व की बात

यह हरियाणा की बेटी के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है वही सिमरन कामरा के पिता श्री जयदयाल और माता अंजू कामरा जी ने हमें यह बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.उन्होंने बताया कि सिमरन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कल्चरल और गतिविधियों में हमेशा आगे रहती हैं. अगर बेटियों को सही अवसर मिले तो वह बेटों से आगे निकल सकती है हरियाणा की बेटियां किसी से कम नहीं है.

बहन ने भी सराहा

सिमरन कामरा के परिवार से बातचीत के दौरान उनकी बहन स्पर्श कामरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि “हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए.मुझे अपनी बहन पर बहुत गर्व है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *