• April 18, 2024 7:25 pm

क्या आपने पहले कभी देखा है पुतलों का गांव, गली-चौराहे पर दिखेगी गुड़िया

24 नवम्बर 2021 | सोशल मीडिया पर काफी अजीबोगरीब चीज देखने को मिलती है. अब जो सामने आया है उसपर शायद ही कोई विश्वास कर पाएगा. दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंसान कम और पुतले ज्यादा दिखाई देते हैं. आप सभी को बता दें इस गांव में ये पुतले यहां रहने वालों की तन्हाई और अकेलापन दूर करने के लिए बनाए गए हैं.

हम बात कर रहे हैं जपान के एक गांव की. दरअसल, नगोरो नाम के गांव में काफी कम जनसंख्या है. यहां काफी कम लोग रह गए हैं. गांव में एक वक्त में 300 लोग रहा करते थे, लेकिन अब वहां काफी कम इंसान देखने को मिलते हैं और उनसे ज्यादा गुड़िया या फिर पुतले नजर आते हैं.

इस गांव के हर गली-चौराहे में पुतले दिखाई देते हैं और इन पुतलों का ऐसे रखने का कारण सिर्फ यह है कि ये यहां के लोगों का अकेलापन दूर करते हैं. जानकारी के लिए बता दें इन गुड़ियों को सुकिमा आयो नाम की महिला ने बनाया है. वे खुद भी इस गांव में रहती हैं.

पहले वे पुतले तैयार करती थीं लेकिन सिर्फ मौज-मस्ती के लिए, लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपना शौक ही बना लिया और सबकी तन्हाई को दूर करने के मिशन पर लग गईं. अब इस गांव में इंसानों से ज्यादा पुतले दिखाई देते हैं.

अगर इनकी स्थानीय भाषा में इसका जिक्र करें, तो इन्हें बिजूका कहते हैं. ये घरों में, आंगन में, सड़कों पर और खेतों में लगे रहते हैं. कई लोग इनके साथ बैठकर अपनी बातें भी शेयर करते हैं.

आप सभी को बता दें इस गांव में पहले एक ही स्कूल था, जिसको अब बंद कर दिया गया है. अब इस स्कूल में भी पुतले बैठे नजर आते हैं. स्कूल में बच्चों के अलावा टीचर भी नजर आ रही है.

गांव के लोगों ने इस गांव को गुड़ियों से काफी ख़ूबसूरती से सजाया है और इसको बनाने के लिए इनको करीब 1 साल लग गए हैं. गुड़ियों को बनाने के लिए लकड़ी, अखबार और कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इन पुतलों को इंसानों के कपड़े पहनाए हुए हैं.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *