• April 19, 2024 11:43 am

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप,वेतन विसंगति दूर करने की माँग

ByPrompt Times

Aug 19, 2020
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप,वेतन विसंगति दूर करने की माँग

प्रदेश के सभी विकासखंडों में एक साथ एक ही दिन तहसीलदार/एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

रायपुर:- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए प्रदेश भर में 17 अगस्त को एक साथ सभी ब्लॉक मुख्यालयों में तहसीलदार/एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पूर्व कार्यक्रमों के अनुसार सभी विधायक गण,मंत्रीगण,संसदीय सचिव, जिला कलेक्टर,को मांगों के संबंध में ज्ञापन देने के बाद प्रांतीय आह्वाहन पर 17 अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों में वेतन विसंगति को दूर कराने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है | बताते चले कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जो कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहते हैं ये कर्मचारी अतिसंवेदन सील व पहुंच विहीन क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवा कार्य छत्तीसगढ़ में देते आ रहे हैं स्वास्थ्य संयोजक जिन्हें पूर्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नाम से जाना जाता था ये कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की नींव सहित रीढ़ की हड्डी कहलाते हैं क्योंकि इन्हीं के कन्धें पर सभी 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम व शासन की 14 सूत्रीय से भी अधिक योजनाओं का भार होता है जिसे इनके द्वारा सफल बनाते हुए जन जन तक पहुंचाया जाता है आज स्वास्थ्य संयोजकों के अथक प्रयास और मेहनत से ही हमारे देश को पोलियो मुक्त किया गया है, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गर्भवती जाँच, मलेरिया,एचआईव्ही जाँच, हीमोग्लोबिन जाँच, बीपी, सुगर,टीबी, कुष्ठ आदि कार्यक्रमों को सफल बनाया जा रहा है साथ ही हमारे देश को टीबी बीमारी से रोग मुक्त कराने में अंतिम चरण में प्रयासरत है ऐसे महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्वास्थ्य संयोजक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं महंगाई के दौर में दिए जा रहे वेतनमान से स्वास्थ्य संयोजक के परिवार का संचालन और भरण पोषण के लिए तथा बच्चों को गुणवत्ता उच्चतम शिक्षा उपलब्ध कराने में पर्याप्त नही है |
प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी ने बताया कि आज जब वैश्विक महामारी कोरोनाकाल एवं देश और हमारा प्रदेश जब इस कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है तब स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ 24 घण्टे बिना अवकाश के योद्धा बनकर अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं घर घर दस्तक देकर कोरोना को हराने में लगा है और खुद स्वास्थ्य संयोजक अपनी वेतन विसंगति की दंश झेल रहा है इसी को दूर करने संघ लगातार प्रयास है कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजकों की मांगों को रखा है जिसे ही पूरा कराने के लिए लगातार संघ की ओर से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी विधायकों से भेंट कर ज्ञापन दिया जा रहा है इसी कड़ी में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉकों से एक ही दिन एक साथ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें प्रांतीय कार्यकरिणी से टारजन गुप्ता, प्रवीण ढ़ीडवंशी, मिर्जा काशिम बेग, हरीश जायसवाल, हरीश सन्नाट, आर. के. अवस्थी, प्रकाश सिंहा, जहाँगीर खान, देवराज विश्कर्मा, आर.के. शर्मा, सरोज बघमार, के.रिजवी खान, रमशीला साहू, रेजिना तिर्की, सेवती साहू आदि की सहभागिता रही साथ ही सभी जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा |

हरीश सन्नाट

प्रदेश मीडिया प्रभारी
स्वा. संयो. कर्म. संघ छ.ग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *