• April 25, 2024 2:50 am

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना जांच और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा

ByPrompt Times

May 11, 2021

सभी वर्गों के टीकाकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश, नागरिकों के लिए सुविधाजनक जगहों पर बनाएं टीकाकरण केंद्र

रायपुर l 10 मई 2021 l स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना जांच एवं टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी वर्गों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों के लिए सुविधाजनक जगहों और भवनों में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने कहा। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। श्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन को टीका बनाने वाली दोनों कंपनियों के साथ समन्वय कर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकों की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने टीकाकरण के लिए आवश्यक कन्ज्युमेबल्स (Consumables) भी पर्याप्त संख्या में भंडारित करने कहा।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने बैठक में बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 75-75 लाख टीकों की आपूर्ति के लिए कहा गया है। उन्होंने नौ लाख टीके इसी महीने मिलने की उम्मीद जताई। कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रदेश में 9 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख नौ हजार 869 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से बचाव के कुल 59 लाख 36 हजार टीके लगाए गए हैं। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव श्रीमती शहला निगार, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री कार्तिकेय गोयल और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक श्री के.डी. कुंजाम भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *