• April 25, 2024 2:36 pm

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने PPE किट प्रदान करने के लिए अभिनेता शाहरुख खान का जताया आभार

ByPrompt Times

Oct 24, 2020
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने PPE किट प्रदान करने के लिए अभिनेता शाहरुख खान का जताया आभार

रायपुर | बॉलीवुड फिल्म स्टार शाहरुख खान ने छत्तीसगढ़ को दो हजार PPE किट कोरोना से लड़ने के लिए उपलब्ध कराया हैं। ये सहयोग शाहरुख खान और उनकी संस्था मीर फाउंडेशन के माध्यम से पहुंचा है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री शाहरूख खान और उनकी संस्था मीर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीटर पर खान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट प्रदान करने के लिए आपके और आपकी संस्था के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मीर फाउंडेशन से जोड़ने और इस मदद के लिए पहल करने के लिए अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री देशपाण्डेय को भी धन्यवाद दिया है। मंत्री सिंहदेव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि आप लोगों की उदारता ने अनेक लोगों को हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले नायकों को सुरक्षित रखने में सहायता के लिए प्रेरित किया है।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए और इसका जवाब देते हुए शाहरूख खान ने कहा है कि हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इस कठिन समय से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आप लोगों के प्रयासों के लिए भी मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उल्लेखनीय है कि श्री खान की संस्था मीर फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के कोरोना योद्धाओं के लिए दो हजार पीपीई किट प्रदान किए गए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ट्वीट कर शाहरुख खान को शुक्रिया कहा है। लिखा- बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित NGO मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं। इस बड़ी लड़ाई में योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *